ब्रुसेल्स: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ विरोध करने के लिए ब्रुसेल्स की सड़कों पर बेल्जियम के युवा एकत्रित हुए. इनका नेतृत्व करने के लिए इस प्रर्दशन में ब्राजीलियाई जलवायु रक्षक राओनी मेट्टुइरे शामिल हुए.
बेल्जियम के छात्रों ने 19 वीं बार मार्च किया. ये मार्च राजनीति में बदलाव लाने के लिए किया गया ताकि जलवायु परिवर्तन हो सके.
इस दौरान राओनी मेट्टुइरे ने कहा कि मैं यहां कुछ जारूरी चीजें पूछने के लिए आया हूं. हर किसी को इस राज्य को बचाने के लिए काम करना होगा. इसको करने के बाद किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आगे वे कहते हैं कि मैं हर किसी को देखता हूं और वो मुझे पसंद करते हैं, मैं भी उन्हे पसंद करता हूं. युवाओं को एक साथ आना जरूरी है और ऐसा हो भी रहा है. ये बहुत अच्छा है.
बता दें, राओनी कायापो स्वदेशी समूह के प्रमुख हैं. उन्होने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए युवाओं को एक साथ आने की जरूरत है.