ETV Bharat / international

रूस में सामने आए बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण के मामले - बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण के मामले

देश के कंज्यूमर राइट्स एंड हयूमन वेल-बीइंग वॉचडॉग रोपोट्रेबनादजोर के प्रमुख अन्ना पोपोवा ने बताया कि दक्षिण रूस में एक पोल्ट्री फार्म के 7 कर्मचारियों में बर्ड फ्लू वायरस के जेनेटिक मटैरियल को वैज्ञानिकों ने अलग कर लिया था.

bird flu in russia
बर्ड फ्लू से लोगों में संक्रमण
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:10 PM IST

मास्को : रूस से एक चिंताजनक खबर आ रही है. यहां एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच 5 एन 8) वायरस से इंसान में संक्रमण होने का मामला सामने आया है.

यह पहला मौका है जब दुनिया में बर्ड फ्लू से लोगों में संक्रमण हुआ है. इंसान में इस वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि की घोषणा शनिवार को रूसी सैनिटरी अधिकारी ने की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कंज्यूमर राइट्स एंड हयूमन वेल-बीइंग वॉचडॉग रोपोट्रेबनादजोर के प्रमुख अन्ना पोपोवा ने बताया कि दक्षिण रूस में एक पोल्ट्री फार्म के 7 कर्मचारियों में बर्ड फ्लू वायरस के जेनेटिक मटैरियल को वैज्ञानिकों ने अलग कर लिया था. इसके साथ ही मनुष्यों और जानवरों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय तुरंत कर लिए गए थे, लिहाजा संक्रमण आगे नहीं फैल पाया.

पोपोवा ने कहा कि ये सभी 7 लोग संक्रमित थे और उनमें हल्के लक्षण थे. अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.

मास्को : रूस से एक चिंताजनक खबर आ रही है. यहां एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच 5 एन 8) वायरस से इंसान में संक्रमण होने का मामला सामने आया है.

यह पहला मौका है जब दुनिया में बर्ड फ्लू से लोगों में संक्रमण हुआ है. इंसान में इस वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि की घोषणा शनिवार को रूसी सैनिटरी अधिकारी ने की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कंज्यूमर राइट्स एंड हयूमन वेल-बीइंग वॉचडॉग रोपोट्रेबनादजोर के प्रमुख अन्ना पोपोवा ने बताया कि दक्षिण रूस में एक पोल्ट्री फार्म के 7 कर्मचारियों में बर्ड फ्लू वायरस के जेनेटिक मटैरियल को वैज्ञानिकों ने अलग कर लिया था. इसके साथ ही मनुष्यों और जानवरों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय तुरंत कर लिए गए थे, लिहाजा संक्रमण आगे नहीं फैल पाया.

पोपोवा ने कहा कि ये सभी 7 लोग संक्रमित थे और उनमें हल्के लक्षण थे. अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.