ETV Bharat / international

धरती पर लौटे अंतरिक्ष स्टेशन में समय बिताने वाले तीनों अंतरिक्ष यात्री - कोरोना वायरस महामारी

अंतरिक्ष स्टेशन में समय बिताने वाले तीनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण अतिरिक्त सावधानी को ध्यान में रखते हुए उनकी जांच होगी जिसके बाद वे घर जा पाएंगे.

space station
space station
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:01 PM IST

मास्को : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने के अभियान के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री बृहस्पतिवार को सुरक्षित धरती पर लौट आए.

नासा के खगोल यात्री क्रिस केसिडी और रूस के अनातोली इवानिशीन तथा इवान वेगनर को लेकर आ रहा सोयूज एमएस—16 कैप्सूल कजाखस्तान के देजकाजगन शहर के दक्षिण पूर्व में बृहस्पतिवार की सुबह सात बजकर 54 मिनट पर उतरा.

संक्षिप्त चिकित्सा जांच के बाद तीनों को हेलीकॉप्टर से देजकाजगन लाया जाएगा जहां वह अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान करेंगे.

केसिडी नासा के विमान में बैठकर ह्यूस्टन जाएंगे जबकि वेगनर और इवानिशीन रूस के स्टारसिटी में स्थित अपने घर के लिए उड़ान भरेंगे.

तीनों अंतरिक्ष यात्री जब राहत दल के मास्क पहने लोगों से मिले तो वे मुस्कराए. नासा और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी, रोस्कोमोस ने बताया कि वे अच्छी स्थिति में हैं.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अतिरिक्त सावधानी को ध्यान में रखते हुए बचाव दल की टीम के साथ जब उनकी (अंतरिक्ष यात्रियों) मुलाकात हुई तो उससे पहले उनकी कोरोना वायरस जांच की गई थी. हालांकि, राहत प्रयासों में शामिल लोगों की संख्या सीमित थी.

केसिडी, इवानिशीन एवं वेगनर ने 196 दिन कक्षा में बिताए और इससे पहले नौ अप्रैल को वे अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचे थे.

पढ़ें :- रूसी-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की तिकड़ी ने लॉन्च किया आईएसएस

इन खगोल यात्रियों के वापस लौटने से पहले नासा के केट रूबिंस, रूस के सर्गेई रेजिकोव तथा सर्गेई कुद-सेवरेचकोव एक सप्ताह पहले ही छह महीने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच चुके हैं.

केसिडी अपने तीसरे अंतरिक्ष अभियान से वापस लौटे हैं और अब तक वह कुल 378 दिन अतरिक्ष में बीता चुके हैं जो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में पांचवीं सबसे लंबी समयावधि है .

स्टेशन के कमांडर के तौर पर सेवा देने वाले केसिडी ने स्पेसएक्स डेमो—2 के अंतरिक्ष यात्रियों रॉबर्ट बेंकेन एवं डगलस हर्ले का स्वागत किया.

मास्को : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने के अभियान के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री बृहस्पतिवार को सुरक्षित धरती पर लौट आए.

नासा के खगोल यात्री क्रिस केसिडी और रूस के अनातोली इवानिशीन तथा इवान वेगनर को लेकर आ रहा सोयूज एमएस—16 कैप्सूल कजाखस्तान के देजकाजगन शहर के दक्षिण पूर्व में बृहस्पतिवार की सुबह सात बजकर 54 मिनट पर उतरा.

संक्षिप्त चिकित्सा जांच के बाद तीनों को हेलीकॉप्टर से देजकाजगन लाया जाएगा जहां वह अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान करेंगे.

केसिडी नासा के विमान में बैठकर ह्यूस्टन जाएंगे जबकि वेगनर और इवानिशीन रूस के स्टारसिटी में स्थित अपने घर के लिए उड़ान भरेंगे.

तीनों अंतरिक्ष यात्री जब राहत दल के मास्क पहने लोगों से मिले तो वे मुस्कराए. नासा और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी, रोस्कोमोस ने बताया कि वे अच्छी स्थिति में हैं.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अतिरिक्त सावधानी को ध्यान में रखते हुए बचाव दल की टीम के साथ जब उनकी (अंतरिक्ष यात्रियों) मुलाकात हुई तो उससे पहले उनकी कोरोना वायरस जांच की गई थी. हालांकि, राहत प्रयासों में शामिल लोगों की संख्या सीमित थी.

केसिडी, इवानिशीन एवं वेगनर ने 196 दिन कक्षा में बिताए और इससे पहले नौ अप्रैल को वे अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचे थे.

पढ़ें :- रूसी-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की तिकड़ी ने लॉन्च किया आईएसएस

इन खगोल यात्रियों के वापस लौटने से पहले नासा के केट रूबिंस, रूस के सर्गेई रेजिकोव तथा सर्गेई कुद-सेवरेचकोव एक सप्ताह पहले ही छह महीने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच चुके हैं.

केसिडी अपने तीसरे अंतरिक्ष अभियान से वापस लौटे हैं और अब तक वह कुल 378 दिन अतरिक्ष में बीता चुके हैं जो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में पांचवीं सबसे लंबी समयावधि है .

स्टेशन के कमांडर के तौर पर सेवा देने वाले केसिडी ने स्पेसएक्स डेमो—2 के अंतरिक्ष यात्रियों रॉबर्ट बेंकेन एवं डगलस हर्ले का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.