लंदन : लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतर आए. इस दौरान यहां के हाइड पार्क में स्पीकर्स कॉर्नर से रैली निकाल रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश सांसद ने गृह सचिव प्रीति पटेल को पत्र लिखकर लॉकडाउन के नियमों की समीक्षा करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति की मांग की थी.
प्रदर्शन के दौरान सेंट्रल लंदन में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्कामुक्की देखी गई, तो वहीं दूसरी तरफ दर्जन भर लोगों को जातिवाद और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते भी देखा गया.
नस्लवाद विरोधी कार्यकर्ता एलिजाबेथ एडोफो ने कहा कि वायरस फैलने के डर से लोग विरोध करने का अधिकार नहीं छोड़ेंगे.
गैर सरकारी संगठन बिग ब्रदर वॉच के निदेशक सिल्की कार्लो ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोविड-19 की आड़ में विरोध करने के अधिकार को छिनने की कोशिश हो रही है.
पढ़ेंः दबाव का सामना करने के बावजूद वायरस अध्ययन रिपोर्ट आम सहमति वाली होगी : डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ
बहरहाल, मौजूदा नियमों के अनुसार ब्रिटेन में प्रदर्शन जैसे बड़े पैमाने पर भीड़ को अनुमति नहीं है. लेकिन अधिकार कर्मियों ने मांग की है कि नियमों में ढील बरती जाए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के अधिकार की अनुमति दी जाए.