कोपनहेगन: स्वीडन(Sweden) की पहली महिला प्रधानमंत्री(First women prime minister) चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर इस्तीफा देने वाली मेगदालेना एंडरसन(Magdalena Anderson) को सोमवार को एक बार फिर से सरकार का प्रमुख चुन लिया गया.
सोशल डेमोक्रेट पार्टी की महिला नेता एंडरसन ने सप्ताह भर के भीतर एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद पर कब्जा जमाया है. हालांकि उनकी सरकार अल्पमत में है. प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा मंगलवार को होने की संभावना है.
ये पढ़ें: यह स्पष्ट नहीं कि ओमीक्रोन अधिक संक्रामक और गंभीर है या नहीं: WHO
पिछले सप्ताह बुधवार को स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गईं एंडरसन इस पद पर केवल सात घंटे ही रह सकीं और उनके सहयोगी दल द ग्रीन्स ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. सहयोगी दल के द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद महिला प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. दूसरा से पीएम पद संभालने वाली मेगदालेना को सरकार चलाने के लिए सदन में बहुमत साबित करना पड़ेगा.
(पीटीआई-भाषा)