पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक हमलावर ने पुलिस मुख्यालय पर हमला किया है. हमलावर ने मुख्यालय में तैनात चार पुलिसकर्मियों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हमलावर भी मुख्यालय में काम करता था.
घटना के बाद मुख्यालय को खाली कराया गया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों ने हत्या की वजह को निजी झगड़ा बताया है. हमलावर किस पोस्ट पर था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
घटना दोपहर करीब एक बजे नॉट्रेडम कैथड्रल स्थित मुख्यालय की है. इलाके में सर्विलांस का ऐलान कर दिया गया है और नजदीकी एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है.
पढ़ें-हांगकांग : पुलिस गोलीबारी में किशोर की मौत, प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में रैलियां निकालीं
हमले के बाद फ्रांस के गृहमंत्री क्रिस्टोफे कास्टेनर ने अपना तुर्की दौरा रद्द कर दिया है. यह पेरिस में हुआ बड़ा हमला माना जा रहा है. फ्रांस में 2015 से धारदार हथियार से किए गए हमलों में अब तक 245 लोगों की मौत हो चुकी है.