नई दिल्ली : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए नेपाल को दस लाख कोविड वैक्सीन की खुराक देने का एलान किया है. चीनी राष्ट्रपति ने बुधवार को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से फोन पर बातचीत के दौरान इसकी घोषणा की. इस बात की जानकारी नेपाल में चीनी राजदूत होऊ यांकी ने अपने ट्वीट के जरिए दी.
ये भी पढे़ं : भारत बोला- नेपाल में राजनीतिक संकट उसका 'आंतरिक मामला'
इससे पहले, चीन ने नेपाल को वीरो सेल वैक्सीन की आठ लाख खुराकें दी थी. इसके अलावा, बीते शनिवार नेपाल को तातोपानी सीमा बंदरगाह पर चीन की टीएआर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 30 हजार लीटर तरल ऑक्सीजन युक्त 150 सिलेंडर भी मिले थे.
नेपाल की राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान, चीनी राष्ट्पति ने कहा, चीन कोविड-19 महामारी के खिलाफ नेपाल की लड़ाई के लिए यथासंभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि नेपाली लोग निश्चित रूप से वायरस पर अंतिम जीत जरूर हासिल करेंगे.
बता दें, नेपाल बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद और समर्थन मांग रहा है. इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा था कि नेपाल को टीकों की तत्काल आवश्यकता है और वह पश्चिम देशों के साथ बातचीत कर रहा है.
ये भी पढे़ं : ओली पर माधव कुमार नेपाल का गंभीर आरोप, कहा- माफिया को मिल रहा संरक्षण
गौरतलब है कि नेपाल ने जनवरी के अंत में भारत से एस्ट्राजेनेका टीकों की एक मिलियन खुराक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित कोवेक्स पहल के जरिए 1.3 मिलियन से अधिक खुराक प्राप्त करने के बाद अपना टीकाकरण अभियान शुरू किया था, लेकिन अब देश में खुराक कम पड़ गई हैं.