वुहान : चीन के वुहान शहर (Wuhan City) में एक साल के बाद कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का पहला मामला (1st case of corona) दर्ज किया गया है. महामारी (pandemic) की शुरुआत में ही झेल चुके इस संकट के मामले में सतर्कता बरतते हुए शहर के सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) कराने का फैसला लिया गया है.
कई देशों का मानना है कि कोरोना वायरस चीन (China) के वुहान शहर के एक लैब से लीक हुआ था. जिसके बाद 2019 के अंत में वुहान शहर में ही कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण का पहला मामला दर्ज हुआ था. दो-तीन माह में ही इसने पूरी दुनिया को संक्रमित कर दिया और 11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया था.
-
Chinese city of Wuhan to test all residents after first Covid-19 cases in over a year: AFP News Agency
— ANI (@ANI) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chinese city of Wuhan to test all residents after first Covid-19 cases in over a year: AFP News Agency
— ANI (@ANI) August 3, 2021Chinese city of Wuhan to test all residents after first Covid-19 cases in over a year: AFP News Agency
— ANI (@ANI) August 3, 2021
पढ़ें : कोरोना वायरस के लैब लीक को लेकर क्यों सवालों में घिरता है चीन ?
सूत्रों के अनुसार, वुहान में अधिकारियों ने कहा कि वुहान शहर की पूरी आबादी का कोविड-टेस्ट कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि यहां पहला स्थानीय संक्रमण का मामला एक साल से भी अधिक समय के बाद मिला है.