हैदराबाद: कोरोना काल में चीन के वुहान शहर में बड़े पैमाने पर वाटर पार्क पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया था. सीएनएन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के बाद पहला मौका था कि जब शहर में किसी पार्टी का आयोजन किया गया है.
सप्ताहंत के अवसर पर वुहान माया बीच वाटर पार्क लोगों से भरा हुआ था. इस दौरान लोग हिप-हाई संगीत पर झूमते नजर आए.
वहीं कुछ लोगों ने हवा से भरे रबर ट्यूबों (inflatable) पर आराम किया. इस कारण वहां पुल में तैरने के लिए काफी कम जगह बची थी.
पढ़ें - सशस्त्र ड्रोन के साथ पाकिस्तान की मारक क्षमता को बढ़ा रहा चीन
गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में वुहान की सी फूड मार्केट से ही कोरोना वायरस उत्पत्ति हुई थी. यहीं से वह चीन के अन्य भागों और अन्य देशों में फैला था. हालांकि संक्रमण फैलने के बाद वुहान में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था.