काठमांडू : नेपाल में शुक्रवार को विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया. इसके तहत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और किताबों का विमोचन किया गया
काठमांडू में भारतीय दूतावास और त्रिभुवन विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग ने संयुक्त रूप से हिन्दी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया.
नेपाल के सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री हृदयेश त्रिपाठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. इस कार्यक्रम में लेखकों, पत्रकारों, हिन्दी तथा नेपाली विद्वानों, शिक्षाविद और छात्रों समेत लगभग 200 साहित्यिक शख्सियतों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम का आगाज भारत के उप राजदूत अजय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ने के साथ हुआ.
इस मौके पर भारतीय लेखक प्रेमचंद की पांच कहानियों और स्वामी विवेकानंद की ‘कर्मयोग’ के नेपाली अनुवाद का विमोचन किया गया.