ETV Bharat / international

बाइडेन के विशेष दूत ने उत्तर कोरिया से वार्ता पुन: आरंभ करने की इच्छा जताई - South Korea Diplomats Discuss Reinitiating

उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत सुंग किम ने कहा कि वह अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ कहीं भी और किसी भी समय वार्ता के लिए तैयार हैं.

बाइडेन
बाइडेन
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 4:47 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत सुंग किम ने कहा कि वह अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ कहीं भी और किसी भी समय वार्ता के लिए तैयार है.

सुंग किम ने उत्तर कोरिया के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता को लेकर दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान यह बात कही. किम ऐसे समय पर दक्षिण कोरिया आए हैं. जब उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जल्द बहाल होने की उम्मीद कम हो रही है और अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के बीच जारी सैन्य अभ्यास के कारण तनाव पैदा हो गया है.

उत्तर कोरिया ने इस सैन्य अभ्यास को आक्रमण का अभ्यास बताया, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी

दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ राजनयिक नोह क्यू-डुक के साथ बैठक के बाद किम ने दोहराया कि बाइडेन का उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है और संयुक्त अभ्यास नियमित एवं रक्षात्मक प्रकृति का है.

किम और नोह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने वायरस रोधी संसाधनों, स्वच्छता और स्वच्छ जल मुहैया कराने में उत्तर कोरिया के साथ मानवीय सहयोग करने समेत कूटनीति के संभावित तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने किसी विशेष योजना की घोषणा नहीं की.

किम रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोरगुलोव से भी मुलाकात करेंगे. मोरगुलोव भी इस समय सियोल में हैं. किम ने कहा, मैं अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ कहीं भी और किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हूं.

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता उस समय बाधित हो गई थी, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 2019 में शिखर वार्ता हुई थी. शिखर वार्ता में अमेरिका ने उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमताओं में आंशिक कमी के बदले व्यापक स्तर पर आर्थिक प्रतिबंध हटाए जाने की उसकी मांग खारिज कर दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

इसे भी पढे़ं-राजनीतिक दलों को अफगानिस्तान का घटनाक्रम बताएगा विदेश मंत्रालय, पीएम ने दिया निर्देश

सियोल : उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत सुंग किम ने कहा कि वह अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ कहीं भी और किसी भी समय वार्ता के लिए तैयार है.

सुंग किम ने उत्तर कोरिया के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता को लेकर दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान यह बात कही. किम ऐसे समय पर दक्षिण कोरिया आए हैं. जब उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जल्द बहाल होने की उम्मीद कम हो रही है और अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के बीच जारी सैन्य अभ्यास के कारण तनाव पैदा हो गया है.

उत्तर कोरिया ने इस सैन्य अभ्यास को आक्रमण का अभ्यास बताया, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी

दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ राजनयिक नोह क्यू-डुक के साथ बैठक के बाद किम ने दोहराया कि बाइडेन का उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है और संयुक्त अभ्यास नियमित एवं रक्षात्मक प्रकृति का है.

किम और नोह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने वायरस रोधी संसाधनों, स्वच्छता और स्वच्छ जल मुहैया कराने में उत्तर कोरिया के साथ मानवीय सहयोग करने समेत कूटनीति के संभावित तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने किसी विशेष योजना की घोषणा नहीं की.

किम रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोरगुलोव से भी मुलाकात करेंगे. मोरगुलोव भी इस समय सियोल में हैं. किम ने कहा, मैं अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ कहीं भी और किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हूं.

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता उस समय बाधित हो गई थी, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 2019 में शिखर वार्ता हुई थी. शिखर वार्ता में अमेरिका ने उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमताओं में आंशिक कमी के बदले व्यापक स्तर पर आर्थिक प्रतिबंध हटाए जाने की उसकी मांग खारिज कर दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

इसे भी पढे़ं-राजनीतिक दलों को अफगानिस्तान का घटनाक्रम बताएगा विदेश मंत्रालय, पीएम ने दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.