ETV Bharat / international

2006-18 के बीच अरब देशों में पत्रकारों की सबसे ज्यादा हत्या : यूनेस्को - दुनिया भर में पत्रकारों की हत्या

यूनेस्को ने अपनी रिपोर्ट इंटेंसिफाइड अटैक्स, न्यू डिफेंसेस (Intensified Attacks, New Defences) में कहा कि पत्रकारों का हत्या करने वाले 90 प्रतिशत आरोपियों को सजा नहीं मिली. यह बात पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्डमुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस से एक दिन पहले कही गई. पढ़ें पूरी खबर...

यूनेस्को लोगो
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:52 PM IST

पेरिस : दुनिया भर में 2006 से 2018 के बीच एक हजार से ज्यादा पत्रकारों की हत्या हो गई. इसको लेकर यूनेस्को ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पत्रकारों की हत्या करने वाले 90 प्रतिशत आरोपियों को सजा नहीं मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक अरब देशों में सबसे ज्यादा पत्रकारों की हत्या हुई है, यह दुनिया भर में हुई हत्याओं का 30 प्रतिशत है. इसके बाद आता है लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र (26 प्रतिशत) और तीसरे पायदान पर एशिया और प्रशांत देश हैं (24 प्रतिशत).

यूनेस्को ने पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्डमुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day to End Impunity for Crimes against Journalists ) से पहले कहा कि पिछले पांच सालों में पत्रकारों की हत्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह दिवस हर साल दो नवंबर को मनाया जाता है.

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले दो सालों में हुई पत्रकारों की हत्याओं में से 55 प्रतिशत गैर-संघर्ष क्षेत्रों में हुई.

यूनेस्को ने आगे कहा, यह प्रवृत्ति पत्रकारों की हत्याओं की बदलती प्रकृति का उदाहरण देती है, जिन्हें अक्सर राजनीति, अपराध और भ्रष्टाचार पर उनकी रिपोर्टिंग के कारण निशाना बनाया जाता है. यूनेस्को ने यह जानकारी भी दी कि 2018 की तुलना में 2019 में अब तक हत्याएं दर्ज की गई हैं.

पढ़ें-बेखौफ बदमाश: महिला पत्रकार से फोन छीनकर भागे बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात

यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अजोले (Audrey Azoulay) ने कहा कि उन सभी को जिम्मेदार मानता है जो पत्रकारों को जोखिम में डालते हैं, जो पत्रकारों की हत्या करते हैं और वो सभी लोग जो इस हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं करते हैं. एक पत्रकार के जीवन का अंत सत्य की खोज का अंत नहीं होना चाहिए.

इसी क्रम में यूनेस्को ने एक सोशल मीडिया अभियान 'कीप ट्रूथ अलाइव' (keeptruthalive.co) की भी घोषणा की. यह अभियान से घर के पास पत्रकारों के सामने आने वाले खतरों की ओर ध्यान आकर्षित करता है. यहां पर आपको बता दें 93 प्रतिशत पत्रकार जो मारे जाते हैं वह स्थानीय पत्रकार होते हैं.

पेरिस : दुनिया भर में 2006 से 2018 के बीच एक हजार से ज्यादा पत्रकारों की हत्या हो गई. इसको लेकर यूनेस्को ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पत्रकारों की हत्या करने वाले 90 प्रतिशत आरोपियों को सजा नहीं मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक अरब देशों में सबसे ज्यादा पत्रकारों की हत्या हुई है, यह दुनिया भर में हुई हत्याओं का 30 प्रतिशत है. इसके बाद आता है लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र (26 प्रतिशत) और तीसरे पायदान पर एशिया और प्रशांत देश हैं (24 प्रतिशत).

यूनेस्को ने पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्डमुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day to End Impunity for Crimes against Journalists ) से पहले कहा कि पिछले पांच सालों में पत्रकारों की हत्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह दिवस हर साल दो नवंबर को मनाया जाता है.

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले दो सालों में हुई पत्रकारों की हत्याओं में से 55 प्रतिशत गैर-संघर्ष क्षेत्रों में हुई.

यूनेस्को ने आगे कहा, यह प्रवृत्ति पत्रकारों की हत्याओं की बदलती प्रकृति का उदाहरण देती है, जिन्हें अक्सर राजनीति, अपराध और भ्रष्टाचार पर उनकी रिपोर्टिंग के कारण निशाना बनाया जाता है. यूनेस्को ने यह जानकारी भी दी कि 2018 की तुलना में 2019 में अब तक हत्याएं दर्ज की गई हैं.

पढ़ें-बेखौफ बदमाश: महिला पत्रकार से फोन छीनकर भागे बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात

यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अजोले (Audrey Azoulay) ने कहा कि उन सभी को जिम्मेदार मानता है जो पत्रकारों को जोखिम में डालते हैं, जो पत्रकारों की हत्या करते हैं और वो सभी लोग जो इस हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं करते हैं. एक पत्रकार के जीवन का अंत सत्य की खोज का अंत नहीं होना चाहिए.

इसी क्रम में यूनेस्को ने एक सोशल मीडिया अभियान 'कीप ट्रूथ अलाइव' (keeptruthalive.co) की भी घोषणा की. यह अभियान से घर के पास पत्रकारों के सामने आने वाले खतरों की ओर ध्यान आकर्षित करता है. यहां पर आपको बता दें 93 प्रतिशत पत्रकार जो मारे जाते हैं वह स्थानीय पत्रकार होते हैं.

Intro:Body:

90% journalist killers not convicted between 2006-18: Unesco

Paris, Nov 1 (IANS) Almost 90 per cent of those responsible for the killing of 1,109 journalists around the world between 2006 and 2018 have not been convicted, according to a new Unesco report.



According to the report, the Arab States constituted the deadliest part of the world for journalists (30 per cent of global killings), followed by Latin America and the Caribbean region (26 per cent) and the Asia and Pacific States (24 per cent).



Ahead of the International Day to End Impunity for Crimes against Journalists (IDEI) on Saturday, the 'Intensified Attacks, New Defences' report noted an 18 per cent increase in killings of journalists in the past five years (2014-2018) compared to the previous five-year period, the Unesco said in a press statement on Thursday.



The report shows that in the past two years (2017-2018), 55 per cent of journalists' killings happened in non-conflict zones.



"This trend exemplifies the changing nature of killings of journalists, who are often targeted because of their reporting on politics, crime and corruption," Unesco said, adding that it has so far recorded fewer killings in 2019 than at the same time in 2018.



"UNESCO holds to account all those who put journalists at risk, all those who kill journalists, and all those who do nothing to stop this violence. The end of a journalist's life should never be the end of the quest for truth," declared Unesco Director-General Audrey Azoulay.



The Unesco also announced a social media campaign 'Keep Truth Alive'(keeptruthalive.co), which draws attention to the dangers faced by journalists close to home, highlighting the fact that 93 per cent of journalists killed are local journalists. It features a map locating every killing condemned by Unesco since 1993. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.