बीजिंग : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गरीबी उन्मूलन में चीन की उपलब्धियों को सराहा. साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.
गुटेरेस ने सतत विकास लक्ष्यों को तैयार करने और लागू करने में चीन की भूमिका के लिए धन्यवाद दिया क्योंकि चीन ने सभी रूपों और स्तरों में गरीबी खत्म करने में प्रतिबद्धता दिखाई और महत्वपूर्ण प्रगति हासिल भी की है.
उन्होंने कहा कि चीन ने दुनिया को गरीबी उन्मूलन का बहुमूल्य अनुभव प्रदान किया है और इन अनुभवों को दक्षिण सहयोग के माध्यम से अन्य देशों के साथ साझा किया जा रहा है. गुटेरेस ने आगे कहा कि दुनिया भर के देश अभी भी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-चीन ने बनाया नया भूमि सीमा कानून, भारत से सटे क्षेत्रों पर पड़ेगा असर
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने, भारी मतभेदों को दूर करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के माध्यम से आम चुनौतियों का समाधान करने का आह्वान किया.
(आईएएनएस)