पेशावर : पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबाइली जिले उत्तरी वजीरिस्तान में दत्ता खेल तहसील के खुदर खेल इलाके में सीमा पार से आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर गोलीबारी की. इस हमले में दो सैनिक मारे गए.
आईएसपीआर (ISPR) ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने हमले का माकूल जवाब दिया. सेना की मीडिया विंग के अनुसार पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान से सीमा पर प्रभावी प्रबंधन और नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए कहता रहा है. आईएसपीआर ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के खिलाफ निरंतर गतिविधियां किये जाने की पाकिस्तान कड़ी निंदा करता है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान (Chief Minister Mahmood Khan) ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने सीमा चौकी पर हमले में दो सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. पाकिस्तान की अफगानिस्तान के साथ लंबी सीमा है.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान के बरकत बाजार में फटे 10 सिलिंडर, एक शख्स झुलसा
उत्तरी वजीरिस्तान व अन्य कबाइली क्षेत्रों को 2018 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मिला दिया गया था. ये क्षेत्र लंबे समय से स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों की पनाहगाह रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)