ETV Bharat / international

चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ, हिस्सा लेंगे दो भारतीय नौसैनिक जहाज

भारत और चीन के बीच में चल रहा तनावपूर्ण माहौल किसी से छुपा नहीं है. इसी बीच भारतीय नौसेना के दो जहाज के दो जाहाज चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने जा रहे है.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 3:00 PM IST

बीजिंग : भारतीय नौसेना के दो जहाज आईएनएस ‘कोलकाता’ और ‘शक्ति’ चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे. भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी.

‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में रविवार को कहा कि दो जहाज चीनी बंदरगाह चिंगदाओ पर 21 से 26 अप्रैल के बीच ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) नौसेना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ में हिस्सा लेंगे.

पढ़ेंः कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करना स्वीकार नहीं: पाक

आयोजित होंगे कार्यक्रम

इस दौरान चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री, आईएनएस कोलकाता के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन आदित्य हारा के साथ लोगों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

दोनों ही प्रमुख और मालवाहक जहाज

आईएनएस ‘कोलकाता’ भारतीय नौसेना की कोलकाता-श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक का प्रमुख जहाज है. वहीं आईएनएस ‘शक्ति’ एक टैंकर और मालवाहक जहाज है.

चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने 28 मार्च को मीडिया को बताया था कि 23 अप्रैल को पीएलए नौसेना की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे समारोह में 60 से अधिक देश हिस्सा लेंगे.

बीजिंग : भारतीय नौसेना के दो जहाज आईएनएस ‘कोलकाता’ और ‘शक्ति’ चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे. भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी.

‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में रविवार को कहा कि दो जहाज चीनी बंदरगाह चिंगदाओ पर 21 से 26 अप्रैल के बीच ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) नौसेना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ में हिस्सा लेंगे.

पढ़ेंः कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करना स्वीकार नहीं: पाक

आयोजित होंगे कार्यक्रम

इस दौरान चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री, आईएनएस कोलकाता के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन आदित्य हारा के साथ लोगों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

दोनों ही प्रमुख और मालवाहक जहाज

आईएनएस ‘कोलकाता’ भारतीय नौसेना की कोलकाता-श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक का प्रमुख जहाज है. वहीं आईएनएस ‘शक्ति’ एक टैंकर और मालवाहक जहाज है.

चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने 28 मार्च को मीडिया को बताया था कि 23 अप्रैल को पीएलए नौसेना की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे समारोह में 60 से अधिक देश हिस्सा लेंगे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.BEIJING FES8
CHINA-INDIA-NAVY
Two Indian naval ships to take part in Chinese Navy's 70th anniversary celebrations
By K J M Varma
         Beijing, Apr 7 (PTI) Two Indian naval ships -- INS 'Kolkata' and 'Shakti' -- would take part in the Chinese Navy's 70th anniversary of celebrations later this month.
         The two ships are scheduled to visit Chinese port of Qingdao from April 21 to 26 to participate in an International Fleet Review to celebrate the 70th anniversary of the People's Liberation Army (PLA) Navy, an Indian Embassy press release said here on Sunday.
         During the visit, Indian Ambassador to China Vikram Misri long with the Commanding Officer of INS Kolkata, Captain Aditya Hara, will host an on-board reception for the public.
         INS Kolkata is the lead ship of the Kolkata-class stealth guided-missile destroyers of the Indian Navy. It lists of armaments reportedly included Brahmos supersonic anti-ship and land-attack cruise missiles.
         INS Shakti is tanker and supply ship.
         The PLA Navy which is fast expanding its fleet including the aircraft carriers as China intensified efforts to increase global presence and influence plans to have grand celebrations to commemorate the event.
         China's defence spokesman Col Wu Qian told the media on March 28 that over 60 countries would join the commemorative event for the PLA Navy's 70th founding anniversary on April 23.
         It will include various activities, including high-level symposiums, an international fleet inspection, joint military music display, cultural and sports exchanges, among others. PTI KJV
NSA
NSA
04071009
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.