काबुल: अफगानिस्तान दायकुंडी प्रांत में हुए सिलसिलेवार हिमस्खलन में 21 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
आपदा मोचन मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद तमीम अजीमी के अनुसार गुरुवार को हुए हिमस्खलन में दस लोग घायल भी हुए हैं, जबकि सात लोग लापता हैं.
अजीमी ने कहा कि इलाके में दो परिवारों के 21 लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि कम से कम 50 घर तबाह हो गए हैं. खोज एवं बचाव टीमें गुरुवार से लापता लोगों की तलाश और पीड़ितों की मदद में जुटी हुई हैं.