दुबई : भारतीय महिला से सोने का हार छीनने के कथित प्रयास के आरोप में एक 23 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को दुबई की अदालत में मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है.
इस मामले में स्थानीय अदालत 8 मार्च को फैसला सुनाएगी. घटना पिछले साल 30 नवंबर को बर दुबई पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी.
महिला ने अदालत को बताया कि जब वह रात 10 बजे के बाद क्लीनिक से घर जा रही थी, उस समय आरोपी ने उनसे सोने का हार छीनने की कोशिश की. महिला ने बताया, 'वह आदमी पीछे से मेरे करीब आ गया और मेरा सोने का हार छीनने की कोशिश करने लगा.'
हालांकि जब महिला मदद के लिए चिल्लाई, उसके बाद उस व्यक्ति को दो राहगीरों ने पकड़ लिया. इस दौरान महिला की गर्दन पर घाव भी हो गया.
पढ़ें- दुबई : नौकरी के झांसे में आकर UAE में फंसे नौ भारतीय
रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला की सहायता के लिए आए दो राहगीर भी पाकिस्तानी नागरिक थे, जिसमें 41 वर्षीय व्यापारी और 21 वर्षीय कैब चालक था.