ETV Bharat / international

फिलीपीन में ज्वालामुखी विस्फोट, लोग घर छोड़ने को मजबूर - Philippines Volcano Town

फिलीपीन में एक ज्वालामुखी से धुआं निकलते हुए देखा गया, इसके चलते भूकंप के कई झटकों के बाद सड़कों में दरारें आ गईं.  इस घटना के बाद मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया जिससे 600 उड़ानें रद्द हुई. पढ़ें खबर विस्तार से .....

town-near-taal-volcano-devastated-by-ash-fall-in-philippines
फिलीपीन में ज्वालामुखी विस्फोट
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 1:26 PM IST

लमेरी : फिलीपीन में एक ज्वालामुखी से धुआं निकलते हुए देखा गया और इसके चलते भूकंप के कई झटकों के बाद सड़कों में दरारें आ गईं. इन सड़कों को ज्वालामुखी में बड़े विस्फोट की आशंका को देखते हुए बंद कर दिया गया है.

वहीं ताल ज्वालामुखी के पास स्थित झील और एक नदी सूख गई है. इन संकेतों को ज्वालामुखी की सक्रियता के रूप में देखा जाता है.

इसके बाद ग्रामीणों को सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने ज्वालामुखी द्वीप पर जाने और वहां से जानवरों तथा अपना सामान लाने से रोक दिया है.

पढ़ें : ज्वालामुखी से राख और धुआं निकलने के कारण फिलीपीन में अलर्ट घोषित

रविवार रात अचानक से ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो गया . हालांकि इस घटना में किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है लेकिन कई मकानों और खेतों को ज्वालामुखी की राख से नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया जिससे 600 उड़ानें रद्द हुई.

बटनगास प्रांत में स्थित यह ज्वालामुखी क्षेत्र 65 किलोमीटर से अधिक में फैला हुआ है. इस प्रांत में 121,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए. प्रांत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी गई है ताकि आपात कोष जल्द से जल्द जारी हो सके.

लमेरी : फिलीपीन में एक ज्वालामुखी से धुआं निकलते हुए देखा गया और इसके चलते भूकंप के कई झटकों के बाद सड़कों में दरारें आ गईं. इन सड़कों को ज्वालामुखी में बड़े विस्फोट की आशंका को देखते हुए बंद कर दिया गया है.

वहीं ताल ज्वालामुखी के पास स्थित झील और एक नदी सूख गई है. इन संकेतों को ज्वालामुखी की सक्रियता के रूप में देखा जाता है.

इसके बाद ग्रामीणों को सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने ज्वालामुखी द्वीप पर जाने और वहां से जानवरों तथा अपना सामान लाने से रोक दिया है.

पढ़ें : ज्वालामुखी से राख और धुआं निकलने के कारण फिलीपीन में अलर्ट घोषित

रविवार रात अचानक से ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो गया . हालांकि इस घटना में किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है लेकिन कई मकानों और खेतों को ज्वालामुखी की राख से नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया जिससे 600 उड़ानें रद्द हुई.

बटनगास प्रांत में स्थित यह ज्वालामुखी क्षेत्र 65 किलोमीटर से अधिक में फैला हुआ है. इस प्रांत में 121,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए. प्रांत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी गई है ताकि आपात कोष जल्द से जल्द जारी हो सके.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 11:42 HRS IST




             
  • फिलीपीन में ज्वालामुखी विस्फोट, लोग अपने घरों से भागने को मजबूर



लमेरी, 16 जनवरी (एपी) फिलीपीन के एक ज्वालामुखी में बृहस्पतिवार को धुआं निकलते हुए देखा गया और इसके चलते भूकंप के कई झटकों के बाद सड़कों में दरारें आ गईं।



इन सड़कों को ज्वालामुखी में बड़े विस्फोट की आशंका को देखते हुए बंद कर दिया गया है। ताल ज्वालामुखी के पास स्थित झील और एक नदी सूख गई है। इन संकेतों को ज्वालामुखी की सक्रियता के रूप में देखा जाता है।



इसके बाद ग्रामीणों को सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने ज्वालामुखी द्वीप पर जाने और वहां से जानवरों तथा अपना सामान लाने से रोक दिया।



रविवार रात अचानक से ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो गया। हालांकि इस घटना में किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है लेकिन कई मकानों और खेतों को ज्वालामुखी की राख से नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद मनीला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया जिससे 600 उड़ानें रद्द हुई।



बटनगास प्रांत में स्थित यह ज्वालामुखी क्षेत्र 65 किलोमीटर से अधिक में फैला हुआ है। इस प्रांत में 121,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए। प्रांत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी गई है ताकि आपात कोष जल्द से जल्द जारी हो सके।



एपी स्नेहा गोला गोला 1601 1145 लमेरी


Conclusion:
Last Updated : Jan 16, 2020, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.