ETV Bharat / international

जापान में शक्तिशाली तूफान 'हगिबीस' ने दी दस्तक, सामने आ रहीं मौत की खबरें - जापान में तूफान

जापान में शक्तिशाली तूफान हगिबीस ने दस्तक दी है. तूफान के कारण जापान के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने कई लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर...

तूफान से डूबीं सड़के
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 8:45 PM IST

टोक्यो : शक्तिशाली तूफान हगिबीस ने शनिवार को जापान में दस्तक दे दी. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान के आने से पहले अधिकारियों ने इसके भीषण प्रभाव को देखते हुए आपदा का सर्वोच्च स्तर जारी किया था और तेज बारिश की चेतावनी दी थी.

प्रशासन ने 73 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह दी है. अधिकारियों ने भीषण बाढ़ और भूस्खलन की कई घटनाओं की रिपोर्ट दी है. इन घटनाओं में कम से कम तीन लोग लापता हुए हैं और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर है.

जापान में हगिबीस तूफान का कहर जारी, देखें वीडियो.

तूफान के आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई. इसी कारण रग्बी विश्व कप के दो मैचों को भी रद कर दिया गया है. तूफान की वजह से जापानी ग्रां.प्री. में देरी हुई तथा तोक्यो क्षेत्र में सभी उड़ानें रोक दी गयीं.

जापान मौसम विज्ञान विभाग (जेएमए) ने बताया कि तूफान ने स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे से पहले मुख्य होंशू द्वीप पर दस्तक दी. इसके बाद यह टोक्यो से दक्षिण पश्चिम एक प्रायद्वीप इजू की ओर मुड़ गया.

तूफान कमजोर पड़ गया है, लेकिन समुद्र तट पर पहुंचने से पहले अब भी यह 216 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा है.

तट पर दस्तक देने से पहले तूफान की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पूर्वी टोक्यो के चिबा में तूफान के कारण एक कार पलट गयी, जिससे ड्राइवर की मौत हो गयी.

जेएमए के अधिकारी यासुशी काजीवारा ने पत्रकारों को बताया कि शहर में भीषण भारी बारिश हो रही है. इसी कारण शहरों और गांवों के लिए आपात चेतावनी जारी की गयी है.

टोक्यो : शक्तिशाली तूफान हगिबीस ने शनिवार को जापान में दस्तक दे दी. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान के आने से पहले अधिकारियों ने इसके भीषण प्रभाव को देखते हुए आपदा का सर्वोच्च स्तर जारी किया था और तेज बारिश की चेतावनी दी थी.

प्रशासन ने 73 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह दी है. अधिकारियों ने भीषण बाढ़ और भूस्खलन की कई घटनाओं की रिपोर्ट दी है. इन घटनाओं में कम से कम तीन लोग लापता हुए हैं और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर है.

जापान में हगिबीस तूफान का कहर जारी, देखें वीडियो.

तूफान के आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई. इसी कारण रग्बी विश्व कप के दो मैचों को भी रद कर दिया गया है. तूफान की वजह से जापानी ग्रां.प्री. में देरी हुई तथा तोक्यो क्षेत्र में सभी उड़ानें रोक दी गयीं.

जापान मौसम विज्ञान विभाग (जेएमए) ने बताया कि तूफान ने स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे से पहले मुख्य होंशू द्वीप पर दस्तक दी. इसके बाद यह टोक्यो से दक्षिण पश्चिम एक प्रायद्वीप इजू की ओर मुड़ गया.

तूफान कमजोर पड़ गया है, लेकिन समुद्र तट पर पहुंचने से पहले अब भी यह 216 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा है.

तट पर दस्तक देने से पहले तूफान की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पूर्वी टोक्यो के चिबा में तूफान के कारण एक कार पलट गयी, जिससे ड्राइवर की मौत हो गयी.

जेएमए के अधिकारी यासुशी काजीवारा ने पत्रकारों को बताया कि शहर में भीषण भारी बारिश हो रही है. इसी कारण शहरों और गांवों के लिए आपात चेतावनी जारी की गयी है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
VALIDATED UGC - AP CLIENTS ONLY
++USER GENERATED CONTENT: This video has been authenticated by AP based on the following validation checks:
++Video and audio content checked against known locations and events by regional experts
++Video is consistent with independent AP reporting
++Video cleared for use by all AP clients by content creator @kyousanto
Ichihara, Chiba prefecture - 12 October 2019
1. Tornado funnel over Ichihara
STORYLINE:
A tornado ripped through Chiba Prefecture on Saturday, as Japan continued to brace itself for the arrival of a powerful typhoon forecast as the worst in six decades.
At least one man was killed as the tornado overturned a car in Ichihara, city officials said, while five people were hurt as the twister ripped through a house.
Typhoon Hagibis, closing in from the Pacific, brought heavy rainfall in wide areas of Japan ahead of its landfall, including Shizuoka and Mie prefectures, southwest of Tokyo, as well as Chiba to the north.
Chiba suffered power outages and damaged homes from last month's typhoon.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Oct 12, 2019, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.