ETV Bharat / international

पाकिस्तान : रावलपिंडी ब्लास्ट मामले में तीन तालिबानी आतंकी गिरफ्तार

रावलपिंडी में हुए विस्फोट में शामिल तीन तालिबान आतंकवादियों को पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले लगऊग 25 लोग घायल हो गए थे. पढ़ें विस्तार से...

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:01 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने रावलपिंडी में हुए विस्फोट में शामिल तीन तालिबान आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. रावलपिंडी में रविवार को एक थाने के समीप गंजमंडी में एक ग्रेनेड हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे.

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि सीटीडी के रावलपिंडी दल को सूचना मिली कि स्वान नदी रावलपिंडी के पास अडयाला-खारकान रोड पर तीन आतंकवादी छिपे हैं.

बयान में कहा गया है, 'इस सूचना और पीर वधाई अपराध स्थल से मिले सबूत के आधार पर सीटीडी ने सोमवार को वहां छापा मारा और तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. विस्फोटक, डेटोनेटर, सेल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.'

सीटीडी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने 2020 में (जनवरी, मार्च, जून और दिसंबर में) चार बम धमाके किये जिनमें चार व्यक्तियों की जान चली गयी एवं 30 से अधिक घायल हुए.

पढ़ें- पाकिस्तान : रावलपिंडी के व्यस्त बाजार में विस्फोट, 25 लोग घायल

सीटीडी ने कहा, 'ये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की विचारधारा से प्रभावित होकर कट्टर हो गये थे लेकिन वे अब अफगानिस्तान में रह रहे अपने आकाओं के लिए काम कर रहे थे. अब वे यह काम पैसों के लिए कर रहे थे. उन्होंने खुलासा किया कि उनका सरगना उन्हें आतंकवाद के लिए अफगानिस्तान से पैसे दे रहा है.'

सीटीडी के अनुसार इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज इन आतंकवादियों के निशाने पर था.

लाहौर : पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने रावलपिंडी में हुए विस्फोट में शामिल तीन तालिबान आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. रावलपिंडी में रविवार को एक थाने के समीप गंजमंडी में एक ग्रेनेड हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे.

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि सीटीडी के रावलपिंडी दल को सूचना मिली कि स्वान नदी रावलपिंडी के पास अडयाला-खारकान रोड पर तीन आतंकवादी छिपे हैं.

बयान में कहा गया है, 'इस सूचना और पीर वधाई अपराध स्थल से मिले सबूत के आधार पर सीटीडी ने सोमवार को वहां छापा मारा और तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. विस्फोटक, डेटोनेटर, सेल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.'

सीटीडी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने 2020 में (जनवरी, मार्च, जून और दिसंबर में) चार बम धमाके किये जिनमें चार व्यक्तियों की जान चली गयी एवं 30 से अधिक घायल हुए.

पढ़ें- पाकिस्तान : रावलपिंडी के व्यस्त बाजार में विस्फोट, 25 लोग घायल

सीटीडी ने कहा, 'ये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की विचारधारा से प्रभावित होकर कट्टर हो गये थे लेकिन वे अब अफगानिस्तान में रह रहे अपने आकाओं के लिए काम कर रहे थे. अब वे यह काम पैसों के लिए कर रहे थे. उन्होंने खुलासा किया कि उनका सरगना उन्हें आतंकवाद के लिए अफगानिस्तान से पैसे दे रहा है.'

सीटीडी के अनुसार इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज इन आतंकवादियों के निशाने पर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.