ETV Bharat / international

थाइलैंड में आपातकाल निरस्त करने के आदेश, पीएम से पद छोड़ने की अपील - थाइलैंड में आपातकाल

राजनीतिक तनाव कम करने की अपील करते हुए थाइलैंड में आपातकाल निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो दोबारा से प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे.

thailand cancel emergency
प्रदर्शनकारी कर रहे राजतंत्र में सुधार की मांग
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:21 PM IST

बैंकॉक: थाईलैंड में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों पर नियंत्रण लगाने के लिए पिछले सप्ताह सरकार ने आपातकाल घोषित किया था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने बुधवार को थाइलैंड में आपातकाल निरस्त करने के संकेत दिए थे. जिसे बृहस्पतिवार को प्रभावी रुप से लागू कर दिया गया.

प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने की अपील

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आपातकाल खत्म करने का यह आदेश बृहस्पतिवार को दोपहर से प्रभावी होगा और इसे सरकारी समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया गया था. प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने बुधवार रात को राष्ट्रीय टीवी पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों से राजनीतिक तनाव कम करने के लिए अपील की और आपातकालीन प्रतिबंधों को खत्म करने का वादा किया.

पढ़ें: सरकार के खिलाफ थाइलैंड में प्रदर्शन, बैंकॉक में आपातकाल लागू

प्रदर्शनकारियों की प्रधानमंत्री से पद छोड़ने की मांग

उनके संबोधन के दौरान प्रदर्शनकारी उनसे पद छोड़ने की मांग करते हुए उनके कार्यालय 'गवर्नमेंट हाउस' तक मार्च कर रहे थे. विरोध के दौरान गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग भी की गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे तीन दिनों बाद फिर से थाईलैंड में विरोध प्रदर्शन शुरु करेंगे.

प्रदर्शनकारी थाईलैंड के संवैधानिक राजतंत्र में सुधार की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में उचित तरीके से काम नहीं करता.

बैंकॉक: थाईलैंड में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों पर नियंत्रण लगाने के लिए पिछले सप्ताह सरकार ने आपातकाल घोषित किया था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने बुधवार को थाइलैंड में आपातकाल निरस्त करने के संकेत दिए थे. जिसे बृहस्पतिवार को प्रभावी रुप से लागू कर दिया गया.

प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने की अपील

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आपातकाल खत्म करने का यह आदेश बृहस्पतिवार को दोपहर से प्रभावी होगा और इसे सरकारी समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया गया था. प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने बुधवार रात को राष्ट्रीय टीवी पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों से राजनीतिक तनाव कम करने के लिए अपील की और आपातकालीन प्रतिबंधों को खत्म करने का वादा किया.

पढ़ें: सरकार के खिलाफ थाइलैंड में प्रदर्शन, बैंकॉक में आपातकाल लागू

प्रदर्शनकारियों की प्रधानमंत्री से पद छोड़ने की मांग

उनके संबोधन के दौरान प्रदर्शनकारी उनसे पद छोड़ने की मांग करते हुए उनके कार्यालय 'गवर्नमेंट हाउस' तक मार्च कर रहे थे. विरोध के दौरान गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग भी की गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे तीन दिनों बाद फिर से थाईलैंड में विरोध प्रदर्शन शुरु करेंगे.

प्रदर्शनकारी थाईलैंड के संवैधानिक राजतंत्र में सुधार की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में उचित तरीके से काम नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.