ETV Bharat / international

सिनोवैक ने कहा- परीक्षण में कोरोना टीके के सकारात्मक परिणाम सामने आए

टीका बनाने वाली कंपनी 'सिनोवैक बायोटेक' ने दावा किया है कि उसके टीके के लिए पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे सकारात्मक आए हैं. कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है.

positive results of corona vaccine
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 2:47 PM IST

बीजिंग: टीका बनाने वाली चीनी कंपनी 'सिनोवैक बायोटेक' ने कहा कि कोविड-19 के उसके टीके 'कोरोना वैक' के लिए पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे सकारात्मक आए हैं. बीजिंग स्थित इस कंपनी ने एक बयान में इस टीके के लिए चरण एक और दो के क्लीनिकल परीक्षण के 'सकारात्मक प्रारंभिक' परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है.

इस टीके के परीक्षणों के लिए 18 से 59 आयु वर्ग के कुल 743 स्वस्थ स्वयंसेवियों (वालंटियर) ने नामांकन कराया था. बयान में कहा गया है कि इनमें से 143 लोग पहले चरण और 600 लोग दूसरे चरण में शामिल थे. इसमें कहा गया है कि परीक्षण में शामिल लोगों को दो इंजेक्शन दिए गए और 14 दिन तक उनमें इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं देखे गये. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही चरण दो क्लीनिकल अध्ययन रिपोर्ट और चरण तीन क्लीनिकल अध्ययन प्रोटोकॉल चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन (एमएमपीए) को सौंपा जाएगा.

सिनोवैक के अध्यक्ष और सीईओ वेइदोंग यिन ने कहा, 'हमारे चरण एक और दो के अध्ययन से पता चलता है कि कोरोनावैक सुरक्षित है और यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है.' वेइदोंग ने कहा, 'चरण एक और दो क्लीनिकल अध्ययनों का पूरा होना एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जिसे हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हासिल किया है.'

पढ़ें-इजराइल ने की कोरोना वायरस के अणुओं की पहचान, होगा टीके का विकास

बीजिंग: टीका बनाने वाली चीनी कंपनी 'सिनोवैक बायोटेक' ने कहा कि कोविड-19 के उसके टीके 'कोरोना वैक' के लिए पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे सकारात्मक आए हैं. बीजिंग स्थित इस कंपनी ने एक बयान में इस टीके के लिए चरण एक और दो के क्लीनिकल परीक्षण के 'सकारात्मक प्रारंभिक' परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है.

इस टीके के परीक्षणों के लिए 18 से 59 आयु वर्ग के कुल 743 स्वस्थ स्वयंसेवियों (वालंटियर) ने नामांकन कराया था. बयान में कहा गया है कि इनमें से 143 लोग पहले चरण और 600 लोग दूसरे चरण में शामिल थे. इसमें कहा गया है कि परीक्षण में शामिल लोगों को दो इंजेक्शन दिए गए और 14 दिन तक उनमें इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं देखे गये. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही चरण दो क्लीनिकल अध्ययन रिपोर्ट और चरण तीन क्लीनिकल अध्ययन प्रोटोकॉल चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन (एमएमपीए) को सौंपा जाएगा.

सिनोवैक के अध्यक्ष और सीईओ वेइदोंग यिन ने कहा, 'हमारे चरण एक और दो के अध्ययन से पता चलता है कि कोरोनावैक सुरक्षित है और यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है.' वेइदोंग ने कहा, 'चरण एक और दो क्लीनिकल अध्ययनों का पूरा होना एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जिसे हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हासिल किया है.'

पढ़ें-इजराइल ने की कोरोना वायरस के अणुओं की पहचान, होगा टीके का विकास

Last Updated : Jun 15, 2020, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.