पेशावर : पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देश के अशांत उत्तर-पश्चिमी कबायली जिले में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें एक प्रतिबंधित संगठन का मोस्ट वांटेड कमांडर भी शामिल है. सेना ने यह जानकारी दी.
पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, दक्षिण वजीरिस्तान के गरयूम क्षेत्र में एक अभियान में कमांडर इहसान सैंट्रे और अन्य आतंकवादी मारे गए.
कमांडर ने कई आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी, जिसमें सेना के कई अधिकारी मारे गए थे.
तीन की मौत, छह घायल
बता दें कि रविवार को ही हुई एक अन्य घटना में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ अज्ञात हमलावरों ने कम से कम तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी और छह अन्य घायल हो गए.
पढ़ें : बीएसएफ को भारत-पाक सीमा पर मिली सुरंग, मिले पाकिस्तानी सबूत
आरोपियों ने पेशावर के मिचनी मार्ग में कार पर हमला किया, जिससे मुहम्मद अली और उनके दो बंदूकधारियों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए.
पीटीआई के प्रांतीय उपाध्यक्ष की हत्या
एक अन्य घटना में, सत्तारूढ़ तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष ताहिर इकबाल की हत्या कर दी गई, जबकि उनके तीन दोस्त घायल हो गए. प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने पार्टी नेता की हत्या की जांच का आदेश दिया और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी.