ETV Bharat / international

चीन में होने वाली बैठक में तालिबान को आमंत्रित किया जाएगा : कुरैशी - तालिबान को आमंत्रित किया

2022 की शुरुआत में चीन में अफगानिस्तान मुद्दे पर बैठक होनी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इस बैठक में तालिबान सरकार को भी न्योता दिया जाएगा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:01 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में चीन में होने वाली तीसरे मंत्री स्तरीय बैठक में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को न्योता दिया जाएगा.

उन्होंने विश्व समुदाय से इस हकीकत को स्वीकार करने का अनुरोध किया कि अफगानिस्तान में युद्ध खत्म हो चुका है और कट्टरपंथी समूह सत्ता में है. सीनेट की विदेश मामलों की समिति की एक बैठक में मंगलवार को कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने काबुल पर मध्य अगस्त में तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान के घटनाक्रमों पर उसके पड़ोसी देशों के बीच विचार-विमर्श के लिए एक नया तंत्र बनाया है.

डॉन अखबार ने बुधवार को कुरैशी के हवाले से कहा, 'अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार को भी उसके (अफगानिस्तान के) पड़ोसियों की अगली बैठक में न्योता दिया जाएगा.'

पढ़ें- ICJ के दबाव में पाक की संसद में बिल पारित, अब ऊपरी अदालतों में अपील कर सकेंगे जाधव

खबर में कहा गया है कि अगली बैठक चीन में होगी, हालांकि इसकी तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन इसके अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है.

बैठक के प्रारूप में रूस के अलावा चीन, ईरान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में चीन में होने वाली तीसरे मंत्री स्तरीय बैठक में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को न्योता दिया जाएगा.

उन्होंने विश्व समुदाय से इस हकीकत को स्वीकार करने का अनुरोध किया कि अफगानिस्तान में युद्ध खत्म हो चुका है और कट्टरपंथी समूह सत्ता में है. सीनेट की विदेश मामलों की समिति की एक बैठक में मंगलवार को कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने काबुल पर मध्य अगस्त में तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान के घटनाक्रमों पर उसके पड़ोसी देशों के बीच विचार-विमर्श के लिए एक नया तंत्र बनाया है.

डॉन अखबार ने बुधवार को कुरैशी के हवाले से कहा, 'अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार को भी उसके (अफगानिस्तान के) पड़ोसियों की अगली बैठक में न्योता दिया जाएगा.'

पढ़ें- ICJ के दबाव में पाक की संसद में बिल पारित, अब ऊपरी अदालतों में अपील कर सकेंगे जाधव

खबर में कहा गया है कि अगली बैठक चीन में होगी, हालांकि इसकी तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन इसके अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है.

बैठक के प्रारूप में रूस के अलावा चीन, ईरान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.