ETV Bharat / international

बाघ के तीन दुर्लभ शावक पहुंचे टारोंगा जू

सिडनी के सुमित्रन उप-प्रजाति के दुर्लभ बाघ के तीन शावकों को सिडनी के टारोंगा जू भेज दिया गया है. इन शावकों का जन्म 17 जनवरी को हुआ था.

बाघ के तीन शावकों को सिडनी के टारोंगा जू में भेजा गया
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 1:22 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में दुनिया में तेजी से विलुप्त हो रहे सुमित्रन उप-प्रजाति के बाघ के तीन शावकों को सिडनी के टारोंगा जू में लाया गया. बाघ के तीन छोटे-छोटे बच्चों के देखने के लिए लोग चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं.

बाघ के तीन शावकों को सिडनी के टारोंगा जू में भेजा गया

कगार पर सुमित्रन बाघ के तीन बच्चों को सिडनी के टारोंगा चिडियाघर में शुक्रवार को शिफ्ट कर दिया गया है. इन तीन बाघ बच्चों को जन्म मादा बाघ कृतिका ने 17 जनवरी को दिया था.

पढ़ें:फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी वाईएसआर कांग्रेस

तीन दुर्लभ शावकों में दो मादा और एक नर हैं. दो मादा शावकों का नाम चिड़ियाघर के अधिकारियों ने मावर (रोज इन इंडोनेशियाई) और तेंगह मलम (मिडनाइट इन इंडोनेशियन) रखा है . वहीं पुरुष शावक को नाम पेमना (इंडोनेशियाई इन आर्चर) दिया है.

टारोंगा जू सिडनी के मैंडी एवरेट ने कहा कि सुमित्रन प्रजाति वाले बाघ बड़े तेजी से विलुप्त होते जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जंगल के कम होने की वजह से इन बाघों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

एवरेट ने यह बताया कि इन बाघो की संख्या जंगल में अब लगभग 350 होने का अनुमान है. सुमात्रा बाघ की जानकारी देते हुए चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि 1980 में 21 सुमात्रा बाघ सिडनी पैदा हुए थे.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में दुनिया में तेजी से विलुप्त हो रहे सुमित्रन उप-प्रजाति के बाघ के तीन शावकों को सिडनी के टारोंगा जू में लाया गया. बाघ के तीन छोटे-छोटे बच्चों के देखने के लिए लोग चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं.

बाघ के तीन शावकों को सिडनी के टारोंगा जू में भेजा गया

कगार पर सुमित्रन बाघ के तीन बच्चों को सिडनी के टारोंगा चिडियाघर में शुक्रवार को शिफ्ट कर दिया गया है. इन तीन बाघ बच्चों को जन्म मादा बाघ कृतिका ने 17 जनवरी को दिया था.

पढ़ें:फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी वाईएसआर कांग्रेस

तीन दुर्लभ शावकों में दो मादा और एक नर हैं. दो मादा शावकों का नाम चिड़ियाघर के अधिकारियों ने मावर (रोज इन इंडोनेशियाई) और तेंगह मलम (मिडनाइट इन इंडोनेशियन) रखा है . वहीं पुरुष शावक को नाम पेमना (इंडोनेशियाई इन आर्चर) दिया है.

टारोंगा जू सिडनी के मैंडी एवरेट ने कहा कि सुमित्रन प्रजाति वाले बाघ बड़े तेजी से विलुप्त होते जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जंगल के कम होने की वजह से इन बाघों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

एवरेट ने यह बताया कि इन बाघो की संख्या जंगल में अब लगभग 350 होने का अनुमान है. सुमात्रा बाघ की जानकारी देते हुए चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि 1980 में 21 सुमात्रा बाघ सिडनी पैदा हुए थे.

RESTRICTIONS: NO ACCESS AUSTRALIA
SHOTLIST:   
AuBC – NO ACCESS AUSTRALIA
Sydney - 29 March 2019
1. Taronga Zoo Sydney staff carrying the three Sumatran tiger cubs
2. Staff releasing cubs on ground
3. Cubs wrestling with each other
4. Various of cubs in enclosure
5. SOUNDBITE (English) Mandy Everett, Taronga Zoo Sydney:
"So yeah, unfortunately, they are critically endangered and there's only around 350 of them left in the wild, estimated. But of that 350, there's probably only around 50 breeding pairs. So the numbers are very low and the opportunity for them to boost those numbers of their population is also quite low. So that's why these three little cubs actually represent one percent of that wild population. So, it's really, really significant. And the threats that they are facing in the wild are habitat loss through deforestation and a lot of that is to do with palm oil plantations."
6. Cubs in enclosure
STORYLINE:
Three critically endangered Sumatran tiger cubs made their public debut at the Taronga Zoo Sydney on Friday.
The three rare cubs were born in Sydney on January 17 to first-time mother Kartika.
Zoo officials announced the names of the two female cubs as Mawar (rose in Indonesian) and Tengah Malam (midnight in Indonesian), and the male cub as Pemanah (archer in Indonesian).
Sumatran tigers, the most critically endangered tiger subspecies, are under increasing pressure as their jungle habitat shrinks, said Mandy Everett of Taronga Zoo Sydney.
Their numbers are estimated to have dwindled to about 350 in the wild, Everett said.
Zoo officials said 21 Sumatran tigers have been born in Sydney since 1980.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.