कोलंबो : श्रीलंका ने करीब दो महीने बाद पूजास्थल, रेस्त्रां और सिनेमाघरों को कुछ प्रतिबंधों के साथ खोले जाने की इजाजत दे दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि थियेटर, सिनेमाघर और संग्रहालय अब आधी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं.
होटल और रेस्त्रां भी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खोले जाएंगे. अब कांफ्रेंस, सेमीनार और नए सामान की औपचारिक शुरुआत के कार्यक्रम अधिकतम 50 लोगों की भागीदारी के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.
पढ़ें :- कोविड-19 के बाद थिएटर, लाइव संगीत और अन्य प्रदर्शन कलाओं को पहले खोला जाए
वहीं गैर कोविड-19 मृतकों के अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं. श्रीलंका में अब तक कोविड-19 के 271,483 मामले सामने आए हैं और 3,434 लोगों की मौत हो चुकी है.
(एपी)