कोलंबो : श्रीलंका के अधिकारियों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी फार्मास्युटिकल प्रोडक्शन एंड रेगुलेशन मंत्री चानना जयसुमना ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जयसुमना ने कहा कि नेशनल मेडिसिन रेगुलेटरी अथॉरिटी (एनएमआरए) ने ब्रिटिश वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है, जबकि कई अन्य टीके भी राष्ट्रीय दवा नियामक प्राधिकरण के पाइपलाइन में हैं.
श्रीलंका ने पहली बार आपातकालीन उपयोग के लिए वैक्सीन को मंजूरी दी है. प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, महामारी और कोरोना वायरस रोग नियंत्रण राज्य मंत्री सुदर्शनी फर्नाडोपुल ने कहा कि वैक्सीन को फरवरी के मध्य तक श्रीलंका में आयात किया जाएगा.
पढ़ें: टीकाकरण अभियान के लिए श्रीलंका और भूटान ने दी पीएम मोदी को बधाई
फर्नाडोपुल ने कहा कि हमारा इरादा कम से कम 50 फीसदी आबादी को कवर करना है. श्रीलंका में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 56 हजार से ज्यादा है, जबकि इस वायरस से यहां अबतक 276 लोगों की मौत हो गई है.