ETV Bharat / international

'SJVN को नेपाल में मिली 679 मेगावाट की अरूण जलविद्युत परियोजना' - Indian government

बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा, सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन का नेपाल में 679 मेगावाट क्षमता की निचली अरूण जल विद्युत परियोजना आवंटन किया गया है. यह स्वागत योग्य उपलब्धि है. यह नेपाल में दूसरी परियोजना है, जो एसजेवीएन को आवंटित की गयी है.

अरूण जलविद्युत परियोजना
अरूण जलविद्युत परियोजना
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 6:22 AM IST

नई दिल्ली : बिजली मंत्री आर के सिंह (RK Singh) ने सोमवार को कहा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली में सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन (SJVN) का नेपाल में 679 मेगावाट क्षमता की निचली अरूण जल विद्युत परियोजना (Arun Hydroelectric Project) हासिल करना एक 'स्वागत योग्य उपलब्धि' है.

यह नेपाल में दूसरी परियोजना (second project in nepal) है, जो एसजेवीएन को आवंटित की गयी है.

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन लि. को नेपाल में 679 मेगावाट क्षमता की निचली अरूण जल विद्युत परियोजना का आवंटन किया गया है. यह स्वागत योग्य उपलब्धि है. यह नेपाल में दूसरी परियोजना है, जो एसजेवीएन को आवंटित की गयी है. इससे पहले अरूण-3 जलविद्युत परियोजना (900 मेगावाट) का आवंटन एसजेवीएन को किया गया था.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संभवत: पड़ोसी देशों की अन्य कंपनियों ने भी परियोजना में रूचि दिखायी थी, लेकिन नेपाल ने भारतीय कंपनी सीपीएसयू (केंद्रीय लोक उपक्रम) को चुना. इसका कारण संभवत: अरूण तीन परियोजना में कंपनी का बेहतर प्रदर्शन है.

पढ़ें- विपक्षी गठबंधन ने नेपाली कांग्रेस प्रमुख देउबा के नेतृत्व में सरकार बनाने पर की चर्चा: रिपोर्ट

इससे पहले, रविवार को एसजेवीएन ने कहा था कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये हासिल परियोजना के विकास के लिये इनवेस्टमेंट बोर्ड ऑफ नेपाल (Investment Board of Nepal- IBN) के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये.

परियोजना के विकास के लिये सहमति पत्र पर एसजेवीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा और आईबीएन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुशील भट्ट ने रविवार को दस्तखत किये.

एक अलग बयान में मंत्रालय ने कहा कि बिजली मंत्री के सक्रिय प्रयासों से कंपनी को यह परियोजना मिली. सिंह ने सितंबर 2019 में नेपाल की यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री को निचली अरूण जलविद्युत परियोजना एसजेवीएन को आवंटित करने को लेकर पक्ष रखा था.

भारत सरकार (Indian government) और हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित क्षमता 2016.51 मेगावाट है और कंपनी ने 2040 तक 25000 मेगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.

(भाषा)

नई दिल्ली : बिजली मंत्री आर के सिंह (RK Singh) ने सोमवार को कहा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली में सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन (SJVN) का नेपाल में 679 मेगावाट क्षमता की निचली अरूण जल विद्युत परियोजना (Arun Hydroelectric Project) हासिल करना एक 'स्वागत योग्य उपलब्धि' है.

यह नेपाल में दूसरी परियोजना (second project in nepal) है, जो एसजेवीएन को आवंटित की गयी है.

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन लि. को नेपाल में 679 मेगावाट क्षमता की निचली अरूण जल विद्युत परियोजना का आवंटन किया गया है. यह स्वागत योग्य उपलब्धि है. यह नेपाल में दूसरी परियोजना है, जो एसजेवीएन को आवंटित की गयी है. इससे पहले अरूण-3 जलविद्युत परियोजना (900 मेगावाट) का आवंटन एसजेवीएन को किया गया था.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संभवत: पड़ोसी देशों की अन्य कंपनियों ने भी परियोजना में रूचि दिखायी थी, लेकिन नेपाल ने भारतीय कंपनी सीपीएसयू (केंद्रीय लोक उपक्रम) को चुना. इसका कारण संभवत: अरूण तीन परियोजना में कंपनी का बेहतर प्रदर्शन है.

पढ़ें- विपक्षी गठबंधन ने नेपाली कांग्रेस प्रमुख देउबा के नेतृत्व में सरकार बनाने पर की चर्चा: रिपोर्ट

इससे पहले, रविवार को एसजेवीएन ने कहा था कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये हासिल परियोजना के विकास के लिये इनवेस्टमेंट बोर्ड ऑफ नेपाल (Investment Board of Nepal- IBN) के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये.

परियोजना के विकास के लिये सहमति पत्र पर एसजेवीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा और आईबीएन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुशील भट्ट ने रविवार को दस्तखत किये.

एक अलग बयान में मंत्रालय ने कहा कि बिजली मंत्री के सक्रिय प्रयासों से कंपनी को यह परियोजना मिली. सिंह ने सितंबर 2019 में नेपाल की यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री को निचली अरूण जलविद्युत परियोजना एसजेवीएन को आवंटित करने को लेकर पक्ष रखा था.

भारत सरकार (Indian government) और हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित क्षमता 2016.51 मेगावाट है और कंपनी ने 2040 तक 25000 मेगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.