दुबई: दक्षिणी यमन में मंगलवार को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के हवाई हमलों में सात बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक अधिकारी और एक चिकित्सक ने दी.
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दलेह प्रांत में एक घर को निशाना बनाकर किए गए गठबंधन के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए.
इब प्रांत में 'अल सूरा' अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा कि मृतकों में सात बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं. इस अस्पताल में हमले में मारे गए लोगों के शव लाए गए थे.
पढ़ें- इराक : कर्बला के बाहर बस में बम धमाका, 12 लोगों की मौत
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यमन के लोगों पर लगातार हमलों के लिए सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन की निंदा की है. हालांकि गठबंधन की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.