ETV Bharat / international

सिंगापुर में कोविड-19 : प्रधानमंत्री ने कहा- तूफान थमा नहीं - सिंगापुर में कोविड-19

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने कहा है कि कोरोना वायरस का तूफान अभी थमा नहीं है. उसका खतरा अब भी मंडरा रहा है और हमें बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि सिंगापुर में वायरस संक्रमण के मामले अब भी आ ही रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:31 PM IST

सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद कहा कि 'तूफान अब भी थमा नहीं है' और देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है.

सियन लूंग ने कहा, 'तूफान थमा नहीं है. उसका खतरा अब भी मंडरा रहा है और हमें बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि सिंगापुर में वायरस संक्रमण के मामले अब भी आ ही रहे हैं.'

वैश्विक महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 48.4 अरब सिंगापुरी डॉलर के अनुपूरक बजट की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “हम लड़ रहे हैं और समस्या अब भी सुलझी नहीं है। हमने सारे बंदोबस्त किए हैं लेकिन वे पर्याप्त नहीं साबित हो रहे।”

उन्होंने कहा, 'यह टुकड़ों में आ रहा है, लोग घर लौट रहे हैं और वायरस अब भी सिंगापुर में प्रवेश कर रहा है.'

नए मामले सामने आने के बाद सिंगापुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है. इनमें से 17 लोग अब भी अस्पताल में हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सघन निगरानी इकाई (आईसीयू) में रखा गया है.

पढ़ें- दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90,000 से ज्यादा संक्रमित

इस बीच, कोरोना वायरस संकट के चलते सिंगापुर द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय वार्षिक क्षेत्रीय सुरक्षा मंच की पांच से सात जून को होने वाली ‘शांग्री-ला वार्ता’ निर्धारित समय पर नहीं होगी. स्ट्रेट्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी.

सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद कहा कि 'तूफान अब भी थमा नहीं है' और देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है.

सियन लूंग ने कहा, 'तूफान थमा नहीं है. उसका खतरा अब भी मंडरा रहा है और हमें बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि सिंगापुर में वायरस संक्रमण के मामले अब भी आ ही रहे हैं.'

वैश्विक महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 48.4 अरब सिंगापुरी डॉलर के अनुपूरक बजट की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “हम लड़ रहे हैं और समस्या अब भी सुलझी नहीं है। हमने सारे बंदोबस्त किए हैं लेकिन वे पर्याप्त नहीं साबित हो रहे।”

उन्होंने कहा, 'यह टुकड़ों में आ रहा है, लोग घर लौट रहे हैं और वायरस अब भी सिंगापुर में प्रवेश कर रहा है.'

नए मामले सामने आने के बाद सिंगापुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है. इनमें से 17 लोग अब भी अस्पताल में हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सघन निगरानी इकाई (आईसीयू) में रखा गया है.

पढ़ें- दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90,000 से ज्यादा संक्रमित

इस बीच, कोरोना वायरस संकट के चलते सिंगापुर द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय वार्षिक क्षेत्रीय सुरक्षा मंच की पांच से सात जून को होने वाली ‘शांग्री-ला वार्ता’ निर्धारित समय पर नहीं होगी. स्ट्रेट्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी.

Last Updated : Mar 28, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.