सिंगापुर : सिंगापुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण नौ अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाली नेशनल डे परेड को टाल दिया है और देश अपने 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिर्फ एक रस्मी परेड का आयोजन करेगा. सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक नेशनल डे रैली को भी एक सप्ताह टाल कर 29 अगस्त के लिये निर्धारित किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं. कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण सिंगापुर दूसरी लहर के दौरान की स्थिति में लौट आया है. इसे देखते हुए पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. ये पाबंदियां 18 अगस्त तक प्रभावी रहेंगी.
पढ़ें :- सिंगापुर में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, प्रधानमंत्री ने की सतर्क रहने की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार दो सप्ताहों में उठाए गए कदमों की समीक्षा करेगी. सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 170 नए मामले आए.
(पीटीआई-भाषा)