ETV Bharat / international

कोरोना वायरस अब भी सामुदायिक स्तर पर : सिंगापुर के मंत्री

लगातार फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए अब लोगों द्वारा ढील दी जा रही है. सिंगापुर के मंत्री वोंग ने कहा कि अभी वायरस का खात्मा नहीं हुआ है. यह अब भी हमारे समुदाय के बीच है. मंगलवार को यह संख्या शून्य थी, लेकिन आने वाले समय में नए केस आ सकते हैं, जिससे बचने के लिए अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

community transmission of corona
कोरोना वायरस का खतरा
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 6:42 PM IST

सिंगापुर : कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और अब भी यह सामुदायिक स्तर पर है. सिंगापुर के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद लोगों को इससे सतर्क रहने की चेतावनी दी.

देश में स्थानीय समुदाय या मजदूरों की डॉरमेटरी से कोविड-19 के नए मामले सामने नहीं आने के एक दिन बाद शिक्षा मंत्री लॉरेंस वोंग का यह बयान सामने आया है.

वोंग ने कहा, अभी वायरस का खात्मा नहीं हुआ है. यह अब भी हमारे समुदाय के बीच है. वह कोविड-19 से निपटने के लिए बने बहुमंत्रालयी कार्य बल के सह-अध्यक्ष भी हैं.

वोंग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा मंगलवार को संख्या शून्य है, लेकिन आने वाले समय में नए मामले सामने आ सकते हैं.

वोंग ने कहा कि वह समझते हैं कि लोग वर्तमान उपायों से थक चुके हैं और चाहतें हैं कि अधिक गतिविधियां बहाल हों.

उन्होंने कहा हमें अब भी सुरक्षा मानकों को अपनाना होगा और सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का अनुशासित रहते हुए पालन करना होगा.

पढ़ें - सूअर के मांस पर निर्भर देशों में कोरोना का ज्यादा खतरा : वैज्ञानिक

इस बीच आज सिंगापुर में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, जिनमें तीन बाहर से आए लोग हैं, जबकि दो मरीज स्थानीय समुदाय से हैं.

नए मामलों के साथ सिंगापुर में कोविड-19 के 57,889 मामले हो गए हैं.

सिंगापुर : कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और अब भी यह सामुदायिक स्तर पर है. सिंगापुर के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद लोगों को इससे सतर्क रहने की चेतावनी दी.

देश में स्थानीय समुदाय या मजदूरों की डॉरमेटरी से कोविड-19 के नए मामले सामने नहीं आने के एक दिन बाद शिक्षा मंत्री लॉरेंस वोंग का यह बयान सामने आया है.

वोंग ने कहा, अभी वायरस का खात्मा नहीं हुआ है. यह अब भी हमारे समुदाय के बीच है. वह कोविड-19 से निपटने के लिए बने बहुमंत्रालयी कार्य बल के सह-अध्यक्ष भी हैं.

वोंग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा मंगलवार को संख्या शून्य है, लेकिन आने वाले समय में नए मामले सामने आ सकते हैं.

वोंग ने कहा कि वह समझते हैं कि लोग वर्तमान उपायों से थक चुके हैं और चाहतें हैं कि अधिक गतिविधियां बहाल हों.

उन्होंने कहा हमें अब भी सुरक्षा मानकों को अपनाना होगा और सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का अनुशासित रहते हुए पालन करना होगा.

पढ़ें - सूअर के मांस पर निर्भर देशों में कोरोना का ज्यादा खतरा : वैज्ञानिक

इस बीच आज सिंगापुर में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, जिनमें तीन बाहर से आए लोग हैं, जबकि दो मरीज स्थानीय समुदाय से हैं.

नए मामलों के साथ सिंगापुर में कोविड-19 के 57,889 मामले हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.