सिंगापुर: फेक न्यूज को रोकने के लिए सिंगापुर में एक कानून लाने का फैसला किया है. हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.
सरकार पिछले हफ्ते विधेयक लेकर आई है. इस कानून में अधिकारियों को यह अधिकार होगा कि वे फेक न्यूज हटाने का निर्देश दे सकते हैं और भारी जुर्माना लगा सकते हैं.
इस कानून में मंत्रियों को यह अधिकार होगा कि वह फेसबुक जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों को उन पोस्ट पर चेतावनी लगाने का निर्देश दे सकते हैं जिन्हें अधिकारी झूठा मानते हैं. इसके अलावा वे बेहद संगीन मामले में पोस्ट को हटाने का भी निर्देश दे सकते हैं.
अधिकारियों का कहना है कि यह कानून बहु जातीय देश में विभाजन को रोकने के लिए झूठी जानकारी के प्रसार पर लगाम कसने के लिए आवश्यक हैं.
प्रेस स्वतंत्रता समूहों ने प्रस्तावित कानून की निंदा करते हुए कहा कि यह ऑनलाइन चर्चाओं को दबाएगा. ऐसी ही राय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने भी दी है.