ETV Bharat / international

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को वैक्सिन हीरो का पुरस्कार

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश में टीकाकरण की उत्कृष्ट सफलता के लिए 'वैक्सीन हीरो' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र के मौके पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक समारोह में उन्हे पुरस्कृत किया गया.

फाइल फोटो: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:12 PM IST

न्यूयॉर्क: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को टीकाकरण में देश की उत्कृष्ट सफलता के लिए प्रतिष्ठित 'वैक्सीन हीरो' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. टीकाकरण यानी वैक्सिनेशन के माध्यम से पोलियो, हैजा और विभिन्न संक्रामक रोगों को खत्म करने में उनकी भूमिका के लिए शेख हसीना को वैक्सीन हीरो सम्मान दिया गया है.

जिनेवा स्थित वैश्विक वैक्सीन गठबंधन जीएवीआई ने एक बयान में कहा कि हसीना को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र के मौके पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन (जीएवीआई) बोर्ड के अध्यक्ष डॉ नोज़ी ओकोन्ज़ो-इवेला (Ngozi Okonjo-Iweala) ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को सम्मानित किया , जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार को बांग्लादेश के लोगों को समर्पित है.

उन्होंने कहा, 'आज मुझे जो पुरस्कार मिला, वह मेरा नहीं है. यह पुरस्कार बांग्लादेश के लोगों का है और मैंने यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया है.'

इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों से टीकाकरण कार्यक्रम जारी रखने का आग्रह किया, जिससे उनके बच्चों को स्वस्थ रह सकें.

उन्होंने कहा, 'स्वस्थ बच्चे देश को चलाएंगे और देश को आगे ले जाएंगे. आर्थिक विकास के लिए एक स्वस्थ पीढ़ी बहुत आवश्यक है.'

हसीना ने कहा कि 'देश को पोलियो, हैजा और विभिन्न संक्रामक रोगों से मुक्त किया गया, और इसमें हमें जीएवीआई से से काफी सहयोग मिला है.'

पढ़ें-ग्रेटा थनबर्ग को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया 'हैप्पी यंग गर्ल', ट्रोलर्स ने लगाई लताड़

पुरस्कार सौंपने से पहले, ओकोन्जो-इवेला द्वारा एक उद्धरण पढ़ा गया-

प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि 'वैक्सीन हीरो' अवार्ड को जीएवीआई द्वारा वैश्विक आंकड़ों को मान्यता देने के लिए पेश किया गया है, जिनके वैक्सीन एलायंस के मिशन के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में सैकड़ों लाखों बच्चों की रक्षा करने में जीएवीआई और इसके सहयोगियों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पत्र में कहा गया कि यह उन लोगों के लिए एक पुरस्कार है जिन्होंने बच्चों को जीवन रक्षक टीके उपलब्ध कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं.

साथ ही पत्र में हसीना को टीकाकरण के साथ साथ ही बाल अधिकार और महिला सशक्तिकरण की चैंपियन हैं.

इससे पहले हसिना ने अपने भाषण में कहा कि 2030 तक हम वैक्सिनेशन फार आल के लक्ष्य के हासिल कर लेंगे.

उन्होने कहा कि 'हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन के साथ सबके स्वास्थ्य कवरेज के तहत टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

पढ़ें-सऊदी के क्राउन प्रिंस ने इमरान को विशेष विमान से भेजा न्यूयॉर्क

साथ ही उन्होंने कहा कि 2009 और 2012 में जीएवीआई द्वारा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान और नियमित टीकाकरण के माध्यम से रोहिंग्याओं की प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए असाधारण उपाय किए गए थे, हालांकि म्यांमार में उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक कोई पहुंच नहीं थी.

एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार समर्पित टीका केंद्र, और 18,000 से अधिक सामुदायिक क्लीनिक और केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र पूरे बांग्लादेश में टीकाकरण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को टीकाकरण में देश की उत्कृष्ट सफलता के लिए प्रतिष्ठित 'वैक्सीन हीरो' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. टीकाकरण यानी वैक्सिनेशन के माध्यम से पोलियो, हैजा और विभिन्न संक्रामक रोगों को खत्म करने में उनकी भूमिका के लिए शेख हसीना को वैक्सीन हीरो सम्मान दिया गया है.

जिनेवा स्थित वैश्विक वैक्सीन गठबंधन जीएवीआई ने एक बयान में कहा कि हसीना को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र के मौके पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन (जीएवीआई) बोर्ड के अध्यक्ष डॉ नोज़ी ओकोन्ज़ो-इवेला (Ngozi Okonjo-Iweala) ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को सम्मानित किया , जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार को बांग्लादेश के लोगों को समर्पित है.

उन्होंने कहा, 'आज मुझे जो पुरस्कार मिला, वह मेरा नहीं है. यह पुरस्कार बांग्लादेश के लोगों का है और मैंने यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया है.'

इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों से टीकाकरण कार्यक्रम जारी रखने का आग्रह किया, जिससे उनके बच्चों को स्वस्थ रह सकें.

उन्होंने कहा, 'स्वस्थ बच्चे देश को चलाएंगे और देश को आगे ले जाएंगे. आर्थिक विकास के लिए एक स्वस्थ पीढ़ी बहुत आवश्यक है.'

हसीना ने कहा कि 'देश को पोलियो, हैजा और विभिन्न संक्रामक रोगों से मुक्त किया गया, और इसमें हमें जीएवीआई से से काफी सहयोग मिला है.'

पढ़ें-ग्रेटा थनबर्ग को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया 'हैप्पी यंग गर्ल', ट्रोलर्स ने लगाई लताड़

पुरस्कार सौंपने से पहले, ओकोन्जो-इवेला द्वारा एक उद्धरण पढ़ा गया-

प्रशस्ति पत्र में कहा गया कि 'वैक्सीन हीरो' अवार्ड को जीएवीआई द्वारा वैश्विक आंकड़ों को मान्यता देने के लिए पेश किया गया है, जिनके वैक्सीन एलायंस के मिशन के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में सैकड़ों लाखों बच्चों की रक्षा करने में जीएवीआई और इसके सहयोगियों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पत्र में कहा गया कि यह उन लोगों के लिए एक पुरस्कार है जिन्होंने बच्चों को जीवन रक्षक टीके उपलब्ध कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं.

साथ ही पत्र में हसीना को टीकाकरण के साथ साथ ही बाल अधिकार और महिला सशक्तिकरण की चैंपियन हैं.

इससे पहले हसिना ने अपने भाषण में कहा कि 2030 तक हम वैक्सिनेशन फार आल के लक्ष्य के हासिल कर लेंगे.

उन्होने कहा कि 'हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन के साथ सबके स्वास्थ्य कवरेज के तहत टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

पढ़ें-सऊदी के क्राउन प्रिंस ने इमरान को विशेष विमान से भेजा न्यूयॉर्क

साथ ही उन्होंने कहा कि 2009 और 2012 में जीएवीआई द्वारा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान और नियमित टीकाकरण के माध्यम से रोहिंग्याओं की प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए असाधारण उपाय किए गए थे, हालांकि म्यांमार में उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक कोई पहुंच नहीं थी.

एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार समर्पित टीका केंद्र, और 18,000 से अधिक सामुदायिक क्लीनिक और केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र पूरे बांग्लादेश में टीकाकरण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ZCZC
PRI ERG ESPL INT
.NEWYORK FES42
UN-HASINA-VACCINE AWARD
Bangla PM Hasina honoured with 'Vaccine Hero' award
         New York, Sep 24 (PTI) Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has been conferred with the prestigious 'Vaccine Hero' award in recognition of the country's outstanding success in vaccination, especially for her role in eliminating polio, cholera and various communicable diseases.
         Hasina was conferred with the award at a ceremony at the UN Headquarters in New York on Monday on the sidelines of the 74th session of the UN General Assembly, the Geneva-based global vaccine alliance GAVI said in a statement.
         Receiving the award from Global Alliance for Vaccination and Immunisations (GAVI) Board Chair Dr Ngozi Okonjo-Iweala, the prime minister dedicated it to the people of Bangladesh, it said.
         "The award that I received today (Monday) is not of mine, the award belongs to the people of Bangladesh and I dedicated this award to them," she said.
         The prime minister simultaneously urged the countrymen to continue immunisation programme which will keep their children healthy.
         "The healthy children will run the country and take the country forward a healthy generation is very much necessary for economic development," she added.
         Hasina said the country was freed from polio, cholera and various communicable diseases. "And we got cooperation from the GAVI," she said.
         Before handing over the award, a citation was read out by Okonjo-Iweala.
         The citation said the 'Vaccine Hero' award has been introduced by the GAVI to recognise global figures whose dedication to the Vaccine Alliance's mission has played a key role in helping GAVI and its partners to protect hundreds of millions of children across the globe.
         It said this is an award for those who have set out a clear ambition and displayed urgency in providing life saving vaccines to children and ensuring that no child is left out.
         Hasina is a true champion of immunisation as well as rights of the children and the women empowerment, the citation reads.
         Earlier in her speech, Hasina hoped to reach the target of 'vaccines for all' in the country well ahead of 2030.
         "We're committed to immunising under universal health coverage with support from international community," she said.
         She recalled that Bangladesh was also honoured with GAVI Alliance Awards in 2009 and 2012 for its outstanding performance in improving the child immunization status.
         Referring to influx of the forcibly displaced Rohingyas in Cox's Bazar, the prime minister said the sudden exodus of 1.1 million Rohingyas from Rakhine State is a formidable challenge to Bangladesh's health sector.
         She said extraordinary measures were taken to raise immunity of the Rohingyas through vaccination campaign and routine immunisation although they did not have access to any proper health services in Myanmar.
         Dedicated vaccine centres, and over 18,000 community clinics and union health centres are providing vaccination services across Bangladesh, bdnews24 reported. PTI AKJ
AMS
09241538
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.