ETV Bharat / international

PAK में भूकंप के हल्के झटके, 4.4 मापी गई तीव्रता

उत्तरपूर्वी पाकिस्तान में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. इससे घबराकर लोग घर सड़कों पर आ गए. बता दें, इसकी तीव्रता 4.4 आंकी गई है. पढ़ें पूरी खबर....

फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:21 AM IST

मीरपुरः उत्तरपूर्वी पाकिस्तान में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, इससे घबराकर लोग सड़कों पर आ गए. कुछ दिन पहले इसी इलाके में शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें सड़कें और इमारतें आदि क्षतिग्रस्त हो गए थे और 38 लोगों की जान चली गई थी.

जानकारी के मुताबिक पाक के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित मीरपुर में धरती हिल रही थी.

पाक के मौसम विज्ञानी मोहम्मद रियाज ने कहा कि भूकंप का केंद्र 12 किमी की गहराई में था. इसकी तीव्रता 4.4 आंकी गई.

झटके के बाद एक व्यक्ति मोहम्मद बिलाल ने कहा, 'यह बहुत बुरा था, मैं अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था.'

एक अन्य व्यक्ति सगीर अहमद ने कहा, 'मुझे लगा रहा था कि इमारतें धराशाई हो जाएंगी'.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र मीरपुर से चार किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई में था. झटके की तीव्रता 4.7 बताई गई.

रहवासी हड़बडी में सड़कों पर निकल आए. नजदीक के अस्पताल से भी मरीजों को एहतियातन बाहर लाया गया.

इससे पहले मंगलवार को भूकंप आया था और बचावकर्मी अभी मलबे में से लोगों को निकालने में ही जुटे हुए थे कि इस बीच यह झटका आ गया.

ये भी पढ़ेंः PAK में भूकंप के झटके, 19 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

पाक भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है.

गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 400 लोग मारे गए थे और इससे पहले आठ अक्टूबर 2005 को आए भूकंप में 73,000 लोग मारे गए थे.

मीरपुरः उत्तरपूर्वी पाकिस्तान में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, इससे घबराकर लोग सड़कों पर आ गए. कुछ दिन पहले इसी इलाके में शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें सड़कें और इमारतें आदि क्षतिग्रस्त हो गए थे और 38 लोगों की जान चली गई थी.

जानकारी के मुताबिक पाक के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित मीरपुर में धरती हिल रही थी.

पाक के मौसम विज्ञानी मोहम्मद रियाज ने कहा कि भूकंप का केंद्र 12 किमी की गहराई में था. इसकी तीव्रता 4.4 आंकी गई.

झटके के बाद एक व्यक्ति मोहम्मद बिलाल ने कहा, 'यह बहुत बुरा था, मैं अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था.'

एक अन्य व्यक्ति सगीर अहमद ने कहा, 'मुझे लगा रहा था कि इमारतें धराशाई हो जाएंगी'.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र मीरपुर से चार किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई में था. झटके की तीव्रता 4.7 बताई गई.

रहवासी हड़बडी में सड़कों पर निकल आए. नजदीक के अस्पताल से भी मरीजों को एहतियातन बाहर लाया गया.

इससे पहले मंगलवार को भूकंप आया था और बचावकर्मी अभी मलबे में से लोगों को निकालने में ही जुटे हुए थे कि इस बीच यह झटका आ गया.

ये भी पढ़ेंः PAK में भूकंप के झटके, 19 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

पाक भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है.

गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 400 लोग मारे गए थे और इससे पहले आठ अक्टूबर 2005 को आए भूकंप में 73,000 लोग मारे गए थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.MIRPUR FGN27
PAK-LD QUAKE
Shallow tremor rocks quake-hit area of Pakistan
         Mirpur, Sep 26 (AFP) A shallow tremor sent terrified people running into the streets in northeastern Pakistan on Thursday, days after a powerful quake killed 38 people in the same area and destroyed infrastructure and roads.
         An AFP reporter in the city of Mirpur in Pakistani-controlled Kashmir described the ground shaking, while Pakistan's top meteorologist, Muhammad Riaz, said the epicentre of the 4.4-magnitude tremor was 12 kilometres (seven miles) deep.
         "It's hell. I am running to save my life," Mohammad Bilal, told AFP moments after the tremor.
         "I thought most of the building would have tumbled down," said Sagheer Ahmad.
         "Allah is very kind to us." The US Geological Survey put the quake at 4.7 magnitude and 10 kilometres deep, adding that it had struck just four kilometres outside of Mirpur.
         City residents huddled in the streets, some still barefoot, others reciting verses from the Koran. Some patients were also evacuated from a nearby hospital.
         The tremor came as rescuers continued to pick through toppled buildings to reach victims from Tuesday's earthquake.
         Pakistan straddles the boundary where the Indian and Eurasian tectonic plates meet, making the country susceptible to earthquakes.
         In October 2015, a 7.5-magnitude quake in Pakistan and Afghanistan killed almost 400 people, flattening buildings in rugged terrain that impeded relief efforts.
         The country was also hit by a 7.6-magnitude quake on October 8, 2005, that killed more than 73,000 people and left about 3.5 million homeless, mainly in Pakistan-controlled Kashmir. (AFP)
RS
09261326
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.