ETV Bharat / international

एयरस्पेस बंद करने पर इमरान लेंगे फैसला : शाह महमूद कुरैशी - भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने पर शाह महमूद

पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने पर देश ने सफाई पेश की है. पाक विदेश मंत्री ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसका अंतिम निर्णय इमरान खान ही लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:40 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि वह अपने चयन के समय के मुताबिक भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने का आदेश दे सकता है. इसके साथ ही देश ने ये भी कहा कि लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

इस बारे में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस मुद्दे पर उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.

एक पाकिस्तानी अखबार ने लिखा कि यह मामला उन कई विकल्पों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है. हम इसे अपने चयन के समय प्रयोग कर सकते हैं. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

गौरतलब है कि मोहम्मद फैसल की टिप्पणी पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और परामर्श के माध्यम से इस कदम के हर पहलू को देखने के बाद कोई कदम उठाया जाएगा.

कुरैशी ने कहा कि यह मुद्दा हाल की कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा में शामिल किया गया था लेकिन अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ही लिया जाएगा. उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि हवाई क्षेत्र को भारत के लिए प्रत्याशित तौर पर बंद किया जा रहा है.

shah-mehmood-qureshi-on-pak-airspace-closure etv bharat
संबंधित ट्वीट

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाक के हवाई क्षेत्र को बंद करने पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान लेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

पढ़ें: फिर बौखलाया PAK ! भारत को एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी दी

उन्होंने कहा कि सही ढंग से विचार करने और सोचने-समझने के बाद ही इस मामले पर पाकिस्तान की ओर से कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले से जुड़ा अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान का ही होगा.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाक पीएम इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की बात पर विचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान उन रास्तों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है, जिन्हें भारत अपने और अफगानिस्तान के बीच होने वाले व्यापार के लिए इस्तेमाल करता है.

फवाद ने कहा था कि इमरान के मंत्रिमंडल द्वारा सुझाए गए इन विकल्पों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

गौरतलब है, पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद अपने वायुक्षेत्र को फरवरी में बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना वायुक्षेत्र खोल दिया था.

पाकिस्तान ने 15 मई को भारत के विमानों के लिए अपने वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था. इसके बाद 16 जुलाई को सभी असैन्य उड़ानों के लिए उसने अपने वायुक्षेत्र को खोला था.

भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान, भारत के साथ अपने व्यापार को पहले ही बंद कर चुका है और ट्रेन और बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि वह अपने चयन के समय के मुताबिक भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने का आदेश दे सकता है. इसके साथ ही देश ने ये भी कहा कि लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

इस बारे में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस मुद्दे पर उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.

एक पाकिस्तानी अखबार ने लिखा कि यह मामला उन कई विकल्पों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है. हम इसे अपने चयन के समय प्रयोग कर सकते हैं. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

गौरतलब है कि मोहम्मद फैसल की टिप्पणी पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और परामर्श के माध्यम से इस कदम के हर पहलू को देखने के बाद कोई कदम उठाया जाएगा.

कुरैशी ने कहा कि यह मुद्दा हाल की कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा में शामिल किया गया था लेकिन अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ही लिया जाएगा. उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि हवाई क्षेत्र को भारत के लिए प्रत्याशित तौर पर बंद किया जा रहा है.

shah-mehmood-qureshi-on-pak-airspace-closure etv bharat
संबंधित ट्वीट

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाक के हवाई क्षेत्र को बंद करने पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान लेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

पढ़ें: फिर बौखलाया PAK ! भारत को एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी दी

उन्होंने कहा कि सही ढंग से विचार करने और सोचने-समझने के बाद ही इस मामले पर पाकिस्तान की ओर से कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले से जुड़ा अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान का ही होगा.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाक पीएम इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की बात पर विचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान उन रास्तों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है, जिन्हें भारत अपने और अफगानिस्तान के बीच होने वाले व्यापार के लिए इस्तेमाल करता है.

फवाद ने कहा था कि इमरान के मंत्रिमंडल द्वारा सुझाए गए इन विकल्पों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

गौरतलब है, पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद अपने वायुक्षेत्र को फरवरी में बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना वायुक्षेत्र खोल दिया था.

पाकिस्तान ने 15 मई को भारत के विमानों के लिए अपने वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था. इसके बाद 16 जुलाई को सभी असैन्य उड़ानों के लिए उसने अपने वायुक्षेत्र को खोला था.

भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान, भारत के साथ अपने व्यापार को पहले ही बंद कर चुका है और ट्रेन और बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN16
PAK-LD AIRSPACE
Closure of airspace with India will be decided at a time of our choosing: Pak
(Eds: FO statement )
         Islamabad, Aug 29 (PTI) Pakistan on Thursday said it could order the closure of its airspace for India "at a time of its choosing", but so far no decision has been taken yet.
          Foreign Office Spokesperson Mohammad Faisal during a media briefing on Thursday said the issue had been discussed at the highest level.
          "It is one of the many options that are being considered, we can exercise it at a time of our choosing. No decision has been taken as yet," he was quoted as saying by Dawn.
          The FO spokesperson's comments come a day after Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi said that no decision has been taken yet to close the airspace to India and any such step would be taken after looking into each and every aspect of the move through consultation.
          Qureshi said the issue did come up for discussions during the recent Cabinet meeting but the final decision would be taken by Prime Minister Imran Khan.
          He had dismissed reports suggesting that the airspace was being shut for India as "speculative".
          Science and Technology Minister Fawad Chaudhry on Tuesday announced on twitter that the government was considering complete closure of airspace to India and complete ban on use of Pakistan land routes for Indian trade to Afghanistan.
          Pakistan had fully closed its airspace in February after an Indian Air Force strike on a Jaish-e-Mohammed (JeM) terror camp in Balakot. The country opened its airspace for all flights except for New Delhi, Bangkok and Kuala Lumpur on March 27.
          On May 15, Pakistan extended its airspace ban for flights to India till May 30. It fully opened its airspace for all civilian traffic on July 16.
          Tensions between India and Pakistan spiked after India abrogated provisions of Article 370 of the Constitution to revoke Jammu and Kashmir's special status and bifurcated it into two Union Territories.
          Pakistan expelled the Indian High Commissioner after it downgraded the diplomatic ties with India in protest to India's decision to end Jammu and Kashmir's special status.
          Pakistan also suspended its trade with India and stopped the train and bus services. PTI PMS AKJ
PMS
PMS
08291518
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.