इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने एक बयान में कहा कि कश्मीर मुद्दा पाकिस्तान की विदेश नीति का प्रमुख हिस्सा बना रहेगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कुरैशी के हवाले से यह बात कही.
पाक अधिकृत कश्मीर में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुरैशी ने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए कश्मीर विवाद का स्थाई समाधान आवश्यक है. बता दें कि इससे पहले पांच फरवरी को मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीओके की विधानसभा को संबोधित किया था.
बैठक के दौरान, जिसमें पीओके नेता राजा फारूक हैदर खान भी शामिल थे. सभी ने कश्मीर घाटी में संचार और मीडिया पर प्रतिबंध को पूरी तरह से हटाने की मांग की.
बता दें कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. इस फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. भारत ने इस बात को बार-बार दोहराया है कि कश्मीर का विशेष दर्जा हटाना भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान को यह स्वीकार कर लेना चाहिए.
पढ़ें-कश्मीर पर पाकिस्तान का प्लान हुआ फेल, सऊदी ने मंसूबे पर फेरा पानी