बीजिंग : मध्य चीन के हुबेई प्रांत के शियान शहर स्थित बाजार में रविवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हाे गया. उस वक्त लोग वहां खरीदारी कर रहे थे. बचावकर्ताओं को ईंटों तथा कंक्रीट के मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जांच दल बनाने की घोषणा
स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घटना की जांच के लिए जांच दल बनाने की घोषणा की थी. घटना में मृतकाें की संख्या 25 हाे गई है.
विस्फोट 1990 के दशक की शुरुआत में बनी दो मंजिला इमारत में हुआ जिसमें फार्मेसी, रेस्तरां और अन्य व्यवसाय चल रहे थे. विस्फोट स्थल से 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सरकारी मीडिया के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : चीन में गैस पाइप विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल
आपकाे बता दें कि यह विस्फोट 2013 में क्विंगदाओ गैस लीक के कारण हुए विस्फोट की तरह ही था जिसमें 55 लोग मारे गए थे.
(पीटीआई-भाषा)