दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले सात लोगों के समूह ने एक भारतीय युवक पर डंडों से हमला किया उसके पैसे भी छीन लिए. भारतीय पर हमले की घटना के बारे में दुबई की एक अदालत को यह जानकारी दी गई.
हमला करने वाले बेचते थे अवैध शराब
'गल्फ न्यूज' की खबर के अनुसार सात हमलावरों में चार पाकिस्तानी, दो नेपाली और एक भारतीय शामिल थे. वे अल रिफा इलाके में अवैध रूप से शराब बेचते थे. उन्होंने जुलाई में एक रिहाइशी इमारत के सामने 28 वर्षीय भारतीय पर हमला कर दिया था. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार पीड़ित ने कहा कि मैं आरोपियों को जानता था क्योंकि मैं हर रोज उन्हें इलाके में शराब बेचते देखा करता था. मैंने दुबई पुलिस को इसकी सूचना देने के लिये उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया था, जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया.
पुलिस ने बरामद की शराब
आरोपियों ने जमीन पर गिराकर भारतीय युवक की डंडों से पिटाई की और उसके 1,500 दिरहम (408 अमेरिकी डॉलर) छीनकर भाग गए. वहीं दुबई पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की. उनके खिलाफ पीड़ित पर शारीरिक हमला करने और लूटपाट करने का आरोप लगाया गया. दुबई की एक अदालत ने उन्हें एक महीने की जेल की सजा सुनाई है.