ETV Bharat / international

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान का दौरा करेंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:06 AM IST

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा वापस लेने और दो केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्री पहली बार पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं. बुधवार को सऊदी के विदेश मंत्री एक दिन के लिए इस्लामाबाद पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के साथ बैठक करेंगे. जानें पूरा विवरण...

फाइल फोटो

इस्लामाबाद/ जेद्दाह: सऊदी अरब के विदेश मामलों के राज्य मंत्री अदेल बिन अहमद अल-जुबिर कल पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे. भारत-पाक तनाव के बीच शीर्ष पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ कश्मीर के हालात पर चर्चा होने की भी संभावना है.

दरअसल सऊदी मंत्री एक दिन के लिए इस्लामाबाद पर रहेंगे. इस दौरान प्रधान मंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक करेंगे.

बता दें, नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा वापस लेने और दो केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद सऊदी मंत्री की यह पहली यात्रा है.

इस्लामाबाद में सऊदी दूतावास द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मामलों पर बैठकों में चर्चा की जाएगी.

saudi foreign minister visit pakistan
पाकिस्तान ने ट्वीट कर जानकारी दी

उल्लेखनीय है सऊदी अरब, पाकिस्तान के नकदी-संकट का करीबी सहयोगी है और रियाद ने वित्तीय संकटों को दूर करने के लिए इस्लामाबाद को अरबों डॉलर की सहायता प्रदान की है.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री खान द्वारा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को फोन करने और कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के बाद सऊदी मंत्री की यात्रा की सूचना आई.

ज्ञात हो दोनों देश के नेताओं ने पहले 27 अगस्त को फोन कॉल में क्षेत्र की स्थिति के बारे में बात की, उन्होंने क्षेत्र में स्थिति के विकास और इसके लिए प्रयास किए जाने पर चर्चा की थी.

saudi foreign minister visit pakistan
सऊदी अरब ने ट्वीट कर जानकारी दी

हालिया फोन कॉल बीतें तीन सप्ताह में प्रधानमंत्री और सऊदी प्रिंस के बीच तीसरी थी.

पढ़ें- कश्मीर मुद्दा: अमेरिका से लगा झटका तो इमरान ने सऊदी प्रिंस से मांगी मदद !

बहरहाल आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि प्रधानमंत्री खान ने सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान को आमंत्रित किया है. यह भी कहा, 'कॉल के दौरान दोनों देशों के संबंध और क्षेत्र के विकास पर समीक्षा किया.'

ध्यान रहे, पाकिस्तान भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड किया है. इस मुद्दे को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की भी कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे पर दो परमाणु सशस्त्र पड़ोसियों के बीच सैन्य टकराव की संभावना की बार-बार चेतावनी देते रहे हैं.

हालांकि भारत ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करना अपना आंतरिक मामला बताया है.

गौरतलब है की भारत ने पाकिस्तान को 'गैरजिम्मेदाराना बयान' देने पर कड़ी आलोचना की है और आंतरिक मुद्दों पर भारत विरोधी बयानबाजी बंद करने की सख्त हिदायत दी है.

इस्लामाबाद/ जेद्दाह: सऊदी अरब के विदेश मामलों के राज्य मंत्री अदेल बिन अहमद अल-जुबिर कल पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे. भारत-पाक तनाव के बीच शीर्ष पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ कश्मीर के हालात पर चर्चा होने की भी संभावना है.

दरअसल सऊदी मंत्री एक दिन के लिए इस्लामाबाद पर रहेंगे. इस दौरान प्रधान मंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक करेंगे.

बता दें, नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा वापस लेने और दो केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद सऊदी मंत्री की यह पहली यात्रा है.

इस्लामाबाद में सऊदी दूतावास द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मामलों पर बैठकों में चर्चा की जाएगी.

saudi foreign minister visit pakistan
पाकिस्तान ने ट्वीट कर जानकारी दी

उल्लेखनीय है सऊदी अरब, पाकिस्तान के नकदी-संकट का करीबी सहयोगी है और रियाद ने वित्तीय संकटों को दूर करने के लिए इस्लामाबाद को अरबों डॉलर की सहायता प्रदान की है.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री खान द्वारा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को फोन करने और कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के बाद सऊदी मंत्री की यात्रा की सूचना आई.

ज्ञात हो दोनों देश के नेताओं ने पहले 27 अगस्त को फोन कॉल में क्षेत्र की स्थिति के बारे में बात की, उन्होंने क्षेत्र में स्थिति के विकास और इसके लिए प्रयास किए जाने पर चर्चा की थी.

saudi foreign minister visit pakistan
सऊदी अरब ने ट्वीट कर जानकारी दी

हालिया फोन कॉल बीतें तीन सप्ताह में प्रधानमंत्री और सऊदी प्रिंस के बीच तीसरी थी.

पढ़ें- कश्मीर मुद्दा: अमेरिका से लगा झटका तो इमरान ने सऊदी प्रिंस से मांगी मदद !

बहरहाल आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि प्रधानमंत्री खान ने सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान को आमंत्रित किया है. यह भी कहा, 'कॉल के दौरान दोनों देशों के संबंध और क्षेत्र के विकास पर समीक्षा किया.'

ध्यान रहे, पाकिस्तान भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड किया है. इस मुद्दे को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की भी कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे पर दो परमाणु सशस्त्र पड़ोसियों के बीच सैन्य टकराव की संभावना की बार-बार चेतावनी देते रहे हैं.

हालांकि भारत ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करना अपना आंतरिक मामला बताया है.

गौरतलब है की भारत ने पाकिस्तान को 'गैरजिम्मेदाराना बयान' देने पर कड़ी आलोचना की है और आंतरिक मुद्दों पर भारत विरोधी बयानबाजी बंद करने की सख्त हिदायत दी है.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN25
PAK-SAUDI-INDOPAK
Saudi foreign minister to visit Pak amidst tensions with India
         Islamabad/Jeddah, Sep 3 (PTI) Saudi Arabia's State Minister for Foreign Affairs Adel bin Ahmed al-Jubeir will visit Pakistan on Wednesday to discuss the situation in the region with the top Pakistani leadership, amidst fresh Indo-Pak tensions over Kashmir.
         The Saudi minister will stay in Islamabad for a day and hold meetings with Prime Minister Imran Khan, Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi and Army chief General Qamar Javed Bajwa, Geo News reported on Tuesday.
         The Saudi minister's visit comes in the midst of spiralling tensions between India and Pakistan after New Delhi withdrew Jammu and Kashmir's special status and bifurcated it into two union territories.
         A statement issued by the Saudi embassy in Islamabad on Tuesday said that matters relating to bilateral relations between the two countries will also be discussed in the meetings.
         Saudi Arabia is a close ally of cash-strapped Pakistan and Riyadh has provided aid worth billions of dollars to Islamabad to overcome its financial woes.
         The news of the Saudi minister's visit came after Prime Minister Khan telephoned Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman and discussed the situation in Kashmir, the report said.
         The two leaders earlier spoke about the situation in the region in a phone call on August 27, where they discussed the development of the situation in the region and efforts exerted towards it.
         The latest phone call was the third between the prime minister and the Saudi crown prince in three weeks.
         The official Saudi Press Agency reported that Prime Minister Khan called Saudi Crown Prince Salman.
         "During the call, they reviewed relations between the two countries and the latest developments in the region," it said.
          Pakistan, which has downgraded its diplomatic ties with India, has been trying to raise the issue at various international fora. Pakistan prime minister Khan has been repeatedly warning the possibility of a military confrontation between the two nuclear armed neighbours over the Kashmir issue.
         Asserting that abrogation of Article 370 was its internal matter, India has strongly criticised Pakistan for making "irresponsible statements" and provocative anti-India rhetoric over issues internal to it. PTI
AKJ
09031655
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.