ETV Bharat / international

रूस में लोगों को खूब पसंद आ रही चीन की ये 'पाण्डा' जोड़ी, वीडियो में देखें इनकी मस्ती - जाएंट पाण्डा

रिसर्च के लिये चीन से रूस लाये गये जाएंट पाण्डा की जोड़ी अपने नये घर को पाकर बेहद खुश है. दोनों ही पाण्डा रूस के मास्को चिड़ियाघर में हैं और इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आइये जानते हैं इस खूबसूरत सी जोड़ी की कुछ दिलचस्प बातें......

रूस में लोगों को खूब पसंद आ रही चीन की ये 'पाण्डा' जोड़ी.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 12:58 PM IST

मास्को: दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत से 29 अप्रैल को रूस के मास्को चिड़ियाघर में पहुंची जाएंट पाण्डा की जोड़ी को अपना नया घर बेहद पसंद आ रहा है.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)

इसमें नर पाण्डा का नाम रू यी है, जिसका जन्म साल 2016 में हुआ है. वहीं मादा पाण्डा का नाम डिंग डिंग है और उसका जन्म साल 2017 में हुआ है. दोनों को यहां आये एक महीने से अधिक हो गया है और अपने नये घर में वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दिन भर यह जोड़ा अठखेलियां करता नजर आता है. कबी आपस में खेलते हैं तो कभी बांस चबाते दिखते हैं.

panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.

पाण्डा फीडर वांग पिंगफेंग के अनुसार, दोनों पाण्डा में रू यी बेहद शैतान है और दिन भर एक जगह से दूसरी जगह घूमता रहता है, जबकि डिंग डिंग थोड़े शांत स्वभाव की है और लोगों से बहुत जल्द घुल मिल जाती है.

panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.

रूस और चीन संरक्षण और अनुसंधान केंद्र (CCRCGP) के बीच 28 फरवरी को हुए एक समझौते के तहत एक रिसर्च के लिये दोनों पाण्डा 15 साल तक मास्को चिड़ियाघर में रहेंगे.

पढ़ें: चीनः चुप्पी और कड़ी सुरक्षा के बीच थियानमेन की 30 वीं वर्षगांठ

दरअसल, इस समझौते का उद्देश्य विशाल पाण्डा संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों देशों की लुप्तप्राय प्रजातियों और जैविक विविधता के संरक्षण में सुधार करना है.

panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.
मास्को चिड़ियाघर की निदेशक स्वेतलाना अकुलोवा ने जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पाण्डा जोड़ी और हमारे बीच एक अच्छा और गहरा रिश्ता बनेगा.'
panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.

वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने तीन दिवसीय रूसी दौरे के दौरान मास्को चिड़ियाघर का दौरा किया और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मिलकर पाण्डा हाउस के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.

मास्को: दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत से 29 अप्रैल को रूस के मास्को चिड़ियाघर में पहुंची जाएंट पाण्डा की जोड़ी को अपना नया घर बेहद पसंद आ रहा है.

देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन)

इसमें नर पाण्डा का नाम रू यी है, जिसका जन्म साल 2016 में हुआ है. वहीं मादा पाण्डा का नाम डिंग डिंग है और उसका जन्म साल 2017 में हुआ है. दोनों को यहां आये एक महीने से अधिक हो गया है और अपने नये घर में वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दिन भर यह जोड़ा अठखेलियां करता नजर आता है. कबी आपस में खेलते हैं तो कभी बांस चबाते दिखते हैं.

panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.

पाण्डा फीडर वांग पिंगफेंग के अनुसार, दोनों पाण्डा में रू यी बेहद शैतान है और दिन भर एक जगह से दूसरी जगह घूमता रहता है, जबकि डिंग डिंग थोड़े शांत स्वभाव की है और लोगों से बहुत जल्द घुल मिल जाती है.

panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.

रूस और चीन संरक्षण और अनुसंधान केंद्र (CCRCGP) के बीच 28 फरवरी को हुए एक समझौते के तहत एक रिसर्च के लिये दोनों पाण्डा 15 साल तक मास्को चिड़ियाघर में रहेंगे.

पढ़ें: चीनः चुप्पी और कड़ी सुरक्षा के बीच थियानमेन की 30 वीं वर्षगांठ

दरअसल, इस समझौते का उद्देश्य विशाल पाण्डा संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों देशों की लुप्तप्राय प्रजातियों और जैविक विविधता के संरक्षण में सुधार करना है.

panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.
मास्को चिड़ियाघर की निदेशक स्वेतलाना अकुलोवा ने जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पाण्डा जोड़ी और हमारे बीच एक अच्छा और गहरा रिश्ता बनेगा.'
panda etvbharat
मस्ती के मूड में पाण्डा.

वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने तीन दिवसीय रूसी दौरे के दौरान मास्को चिड़ियाघर का दौरा किया और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मिलकर पाण्डा हाउस के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.

********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Moscow, Russia - June 4, 2019 (CGTN - No access Chinese mainland)
1. Entrance to Moscow Zoo, visitors
2. Various of pandas Ru Yi, Ding Ding playing, eating bamboo
3. SOUNDBITE (Chinese) Wang Pingfeng, panda feeder (partially overlaid with shot 4):
"Of the two pandas, Ru Yi is careless and casual, and became accustomed to the new breeders and surroundings soon after arriving here; Ding Ding is a little bit timid. So we interact more with her and cut the bamboo into slices for her to get her familiar with her new breeders and the breeders' smell. She has also become accustomed to the new environment within a few days."
++SHOTS OVERLAYING SOUNDBITE++
4. Various of Ru Yi, Ding Ding playing
++SHOTS OVERLAYING SOUNDBITE++
5. Various of Ru Yi eating bamboo
6. SOUNDBITE (Russian) Svetlana Akulova, director, Moscow Zoo (partially overlaid with shots 7-8):
"They are here to enlighten our people. And for that reason, in the panda pavilion, we have also installed an educational exhibition. I hope our relationship deepens, and I hope we will write many research papers on these wonderful giant pandas."
++SHOTS OVERLAYING SOUNDBITE++
7. Equipment at educational exhibition on giant pandas
8. Ru Yi playing with ball
++SHOTS OVERLAYING SOUNDBITE++
9. Various of Ru Yi, Ding Ding playing
The pair of giant pandas that arrived at the Moscow Zoo in Russia on April 29 from southwest China's Sichuan Province have become accustomed to their new home abroad.
After a month at the zoo, Ru Yi, the male panda born in 2016, and Ding Ding, the female panda born in 2017, can be seen enjoying themselves in their new surrounding, playing around at ease and chewing on their favorite bamboos, fresh from China.
"Of the two pandas, Ru Yi is careless and casual, and became accustomed to the new breeders and surroundings soon after arriving here; Ding Ding is a little bit timid. So we interact more with her and cut the bamboo into slices for her to get her familiar with her new breeders and the breeders' smell. She has also become accustomed to the new environment within a few days," according to panda feeder Wang Pingfeng.
Ru Yi and Ding Ding will stay at the Moscow Zoo for a 15-year collaborative research project, according to an agreement signed on Feb 28 by the zoo and the China Conservation and Research Center for Giant Panda (CCRCGP).
It is aimed to further promote international cooperation on giant panda protection and improve conservation of endangered species and biological diversity of the two countries.
"They are here to enlighten our people. And for that reason, in the panda pavilion, we have also installed an educational exhibition. I hope our relationship deepens, and I hope we will write many research papers on these wonderful giant pandas," said Svetlana Akulova, director of Moscow Zoo.
The pair is expected to attract millions of visitors in the coming years and serve as "ambassadors" in the promotion of China-Russia exchanges.
Chinese President Xi Jinping, on his three-day state in Russia, visited the Moscow Zoo Wednesday and attended the inauguration ceremony of the panda house there together with President Putin.
********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Copyright 2013 CCTV. All rights reserved.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.