ETV Bharat / international

जापान में तूफान हगिबीस से बिगड़ा मौसम का मिजाज, समुद्र में उठीं ऊंची लहरें - Rough seas lash Japan coastline as Hagibis nears

जापान में शनिवार को शक्तिशाली तूफान हगिबीस ने दस्तक दी, जो अब राजधानी की ओर बढ़ रहा है. इस तुफान की वजह से हमामत्सु शहर में तटों पर काफी बड़ी लहरें देखने को मिलीं...देखें वीडीयो..

जापान में तूफान हेजिबिस से बिगड़ा मौसम
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 8:29 PM IST

टोक्यो : जापान के हमामत्सु शहर में एक शक्तिशाली चक्रवाती समुद्री तूफान के कारण तट पर ऊंची लहरें देखने को मिली हैं. यह पूर्वानुमान लगाया है कि छह दशकों में मौसम की यह सबसे खराब स्थिति है.

जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, टाइफून हगिबीस, जिसका अर्थ फिलिपिनो में 'रफ्तार' होता है, उत्तर-पश्चिम की ओर 162 किलोमीटर (100 मील) प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा था.

जापान में तूफान हगिबीस से बिगड़ा मौसम का मि़जाज.

तूफान आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.तूफान की वजह से परिवहन और बिजली सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

वहीं तटीय शहरों में दर्जनों निकासी केंद्र भी खोले गये हैं. भीषण करार दिए गए तूफान की वजह से पहले ही रग्बी विश्व कप के दो मैचों को भी रद करना पड़ा.

पढ़ें-एर्दोआन का दावा - सीरिया में तुर्की की कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये

इसकी वजह से ‘सुजुका ग्रां. प्री.’ में भी खलल पड़ा और 1,600 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पाये.

पूर्वानुमान लगाया गया है कि जापान में पिछले छह दशकों में मौसम की ऐसी खराब स्थिति देखने को नहीं मिली है.

टोक्यो : जापान के हमामत्सु शहर में एक शक्तिशाली चक्रवाती समुद्री तूफान के कारण तट पर ऊंची लहरें देखने को मिली हैं. यह पूर्वानुमान लगाया है कि छह दशकों में मौसम की यह सबसे खराब स्थिति है.

जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, टाइफून हगिबीस, जिसका अर्थ फिलिपिनो में 'रफ्तार' होता है, उत्तर-पश्चिम की ओर 162 किलोमीटर (100 मील) प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा था.

जापान में तूफान हगिबीस से बिगड़ा मौसम का मि़जाज.

तूफान आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.तूफान की वजह से परिवहन और बिजली सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

वहीं तटीय शहरों में दर्जनों निकासी केंद्र भी खोले गये हैं. भीषण करार दिए गए तूफान की वजह से पहले ही रग्बी विश्व कप के दो मैचों को भी रद करना पड़ा.

पढ़ें-एर्दोआन का दावा - सीरिया में तुर्की की कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये

इसकी वजह से ‘सुजुका ग्रां. प्री.’ में भी खलल पड़ा और 1,600 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पाये.

पूर्वानुमान लगाया गया है कि जापान में पिछले छह दशकों में मौसम की ऐसी खराब स्थिति देखने को नहीं मिली है.

Intro:Body:

TORYLINE:



Heavy waves bashed the shore in the city of Hamamatsu on Saturday as Japan stood by for a powerful typhoon, forecast as the worst in six decades.



Typhoon Hagibis, which means "speed" in Filipino, was advancing north-northwestward with maximum sustained winds of 162 kilometres (100 miles) per hour, according to the Japan Meteorological Agency.



It was expected to make landfall near Tokyo later Saturday and then pass out to sea eastward.



In the port of Fujisawa, Kanagawa Prefecture, west of Tokyo, a part of a jetty lay bobbing in rough waters.



Evacuation advisories have been issued for risk areas, including Shimoda city, west of Tokyo.



Dozens of evacuation centres were opening in coastal towns.


Conclusion:
Last Updated : Oct 12, 2019, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.