मक्का : सऊदी अरब (Saudi Arabia) की चांद देखने वाली समिति के द्वारा रमजान चांद देखे जाने की घोषणा के साथ ही रमजान का महीना शुरू हो गया. इससे पहले सोमवार को तीर्थयात्रियों ने सऊदी अरब के मक्का शहर में काबा के इस्लामी पवित्र स्थल की परिक्रमा (तवाफ) की.
रमजान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच खाने-पीने से परहेज करते हैं. आमतौर पर काबा में पवित्र महीने में पूजा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है. लेकिन कोरोनावायरस की सख्त सावधानियों की वजह से यहां आने वालों की संख्या सीमित कर दी गई.
पढ़ें - भारत ने 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को दी आपातकालीन मंजूरी
बता दें कि काबा एक तीर्थ स्थान है, जहां सक्षम मुसलमानों को अपने जीवन में कम से कम एक बार यात्रा करने की आवश्यकता होती है. यहां पर हर साल बड़ा संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिनमें से अधिकांश विदेश के होते हैं.