सिंगापुर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगापुर के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्व युद्ध में ड्यूटी के दौरान जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी.
राजनाथ ने ट्वीट किया, 'आज सिंगापुर में क्रांजी युद्ध स्मारक गया और वहां उन महिलाओं और पुरुषों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ड्यूटी करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी. इन पुरुषों और महिलाओं के अमिट पराक्रम और बलिदान के सामने नतमस्तक हूं.
यह स्मारक भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, मलाया, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के उन पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में सिंगापुर और मलाया की रक्षा करने के लिए जापानी बलों का मुकाबला किया था.
पढ़ें : 'एक्ट ईस्ट' पॉलिसी के लिए आसियान देशों का काफी महत्व : राजनाथ सिंह
मलाया नॉर्थ बॉर्नियो, सारावाक और सिंगापुर के साथ मिलकर 1963 में मलेशिया बना था, लेकिन 1965 में इस संघ से सिंगापुर अलग हो गया.
रक्षा मंत्री सोमवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मंगलवार को उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट से मुलाकात की थी.