ETV Bharat / international

पाक में हिंदू लड़की बनी पहली पुलिस अधिकारी - सिंध प्रांत में महिला पुलिस आधिकारी

पाकिस्तान में पुष्पा कोहली पहली हिंदू पुलिस अधिकारी बनी हैं. इनसे पहले जनवरी में हिंदू समुदाय की पवन बोदानी पहली महिला जज बनी थी. पढ़ें पूरी खबर...

पुष्पा कोहली
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:43 AM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पहली बार हिंदू महिला पुलिस अधिकारी बनी है. पुष्पा कोहली ने प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करके यह उपलब्धि अपने नाम की है. इन्हें सिंध पुलिस में शामिल किया गया है.

जिओ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा को सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर सिंध प्रांत में नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने 3 सितंबर को अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

कपिल देव ने ट्वीटर पर कहा कि पुष्पा हिंदू समुदाय की पहली लड़की हैं, जो सिंध लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जाने वाली प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को पास की हैं. पुष्पा ASI के पद पर नियुक्त की गई हैं.

बता दें कि पिछले जनवरी में पाकिस्तान के हिंदू समुदाय की सुमन पवन बोदानी को जुडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया था, जो पाकिस्तान में पहली महिला हिंदू न्यायधीश बनी थी.

पढ़ेंः ट्रंप कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को धोखा दे रहे हैं: पाकिस्तानी मंत्री

बोदानी सिंध के शहदादकोट क्षेत्र की है. इनका नाम मजिस्ट्रेट की मेरिट सूची में 54वें स्थान पर था.

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू हैं. जबकि समुदाय के अनुसार पाकिस्तान में 90 लाख हिंदू हैं.

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पहली बार हिंदू महिला पुलिस अधिकारी बनी है. पुष्पा कोहली ने प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करके यह उपलब्धि अपने नाम की है. इन्हें सिंध पुलिस में शामिल किया गया है.

जिओ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा को सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर सिंध प्रांत में नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने 3 सितंबर को अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

कपिल देव ने ट्वीटर पर कहा कि पुष्पा हिंदू समुदाय की पहली लड़की हैं, जो सिंध लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जाने वाली प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को पास की हैं. पुष्पा ASI के पद पर नियुक्त की गई हैं.

बता दें कि पिछले जनवरी में पाकिस्तान के हिंदू समुदाय की सुमन पवन बोदानी को जुडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया था, जो पाकिस्तान में पहली महिला हिंदू न्यायधीश बनी थी.

पढ़ेंः ट्रंप कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को धोखा दे रहे हैं: पाकिस्तानी मंत्री

बोदानी सिंध के शहदादकोट क्षेत्र की है. इनका नाम मजिस्ट्रेट की मेरिट सूची में 54वें स्थान पर था.

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू हैं. जबकि समुदाय के अनुसार पाकिस्तान में 90 लाख हिंदू हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES32
PAK-HINDU-POLICE
Hindu girl becomes first police officer in Pak's Sindh province
         Islamabad, Sep 4 (PTI) For the first time, a Hindu girl has been inducted into Sindh Police after passing the provincial competitive examinations, a media report said on Wednesday.
         Pushpa Kolhi has been posted as the Assistant Sub Inspector (ASI) in the province, Geo News reported.
         The news was first shared by human rights activist Kapil Dev on his Twitter handle on Tuesday.
         "Pushpa Kolhi has become the first girl from #Hindu community who has qualified provincial competitive examination through Sindh Public Service Commission and become Assistant Sub Inspector (ASI) in Sindh Police. More power to her!" Dev tweeted.
         In January, Suman Pawan Bodani, a Pakistani belonging to the Hindu community, was appointed a judge to the civil and judicial magistrate.
         Bodani who hails from Sindh's Shahdadkot area, stood 54th in the merit list for the appointment of civil judge/judicial magistrate.
         Speaking to BBC Urdu, Bodani said she belongs to an underdeveloped rural area of Sindh, where she has seen the poor struggling to cope with various challenges.
         She added that her family, including her father and siblings, had extended their full support to her and this had helped her in achieving her dreams to become a judge.
          Hindus form the biggest minority community in Pakistan.
         According to official estimates, 75 lakh Hindus live in Pakistan. However, according to the community, over 90 lakh Hindus are living in the country.
         Majority of Pakistan's Hindu population is settled in Sindh province where they share culture, traditions and language with their Muslim fellows. PTI ZH
AMS
09041428
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.