इस्लामाबादः पाकिस्तान में पहली बार हिंदू महिला पुलिस अधिकारी बनी है. पुष्पा कोहली ने प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करके यह उपलब्धि अपने नाम की है. इन्हें सिंध पुलिस में शामिल किया गया है.
जिओ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा को सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर सिंध प्रांत में नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने 3 सितंबर को अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
कपिल देव ने ट्वीटर पर कहा कि पुष्पा हिंदू समुदाय की पहली लड़की हैं, जो सिंध लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जाने वाली प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा को पास की हैं. पुष्पा ASI के पद पर नियुक्त की गई हैं.
बता दें कि पिछले जनवरी में पाकिस्तान के हिंदू समुदाय की सुमन पवन बोदानी को जुडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया था, जो पाकिस्तान में पहली महिला हिंदू न्यायधीश बनी थी.
पढ़ेंः ट्रंप कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को धोखा दे रहे हैं: पाकिस्तानी मंत्री
बोदानी सिंध के शहदादकोट क्षेत्र की है. इनका नाम मजिस्ट्रेट की मेरिट सूची में 54वें स्थान पर था.
बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू हैं. जबकि समुदाय के अनुसार पाकिस्तान में 90 लाख हिंदू हैं.