बीजिंगः हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यह प्रदर्शन 11वें हफ्ते भी लगातार जारी रहा. हजारों प्रदर्शनकारी विरोध में सड़कों पर उतरे हैं.
इस बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे लाखों प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली, क्योंकि प्रदर्शनकारियों की वजह से शहर की सड़कों पर तनाव बढ़ गया. पुलिस ने प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल का भी प्रयोग किया. जिससे वहां पर विरोध प्रदर्शन रहे प्रदर्शनकारी भागने लगे.
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने निलंबित किए गए प्रत्यपर्ण बिल को खत्म करने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि प्रत्यर्पण बिल को रद्द किया जाए ,हांगकांग के चीफ एगि्जक्यूटिव कैरी लैम अपने पद से इस्तीफा दे, प्रदर्शन को दंगा कहने वाले डिक्लेरेशन को डिनोटिफाई किया जाए, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा किया जाए, सबको सार्वभौमिक मताधिकार मिलें, पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए दुर्व्यवहार की जांच की जाए.