मनीला: पिछले शनिवार को मनीला में फिलीपींस नेशनल पुलिस के एक ऑपरेशन में 14 संदिग्ध कम्युनिस्ट विद्रोही मारे गए थे. पुलिस की इस कार्रवाई काविरोध करते हुए आज मनीला में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे.
आक्रोशितों नेअपना विरोध दर्ज कराने के लिएफिलीपींस नेशनल पुलिस के लोगोपर अंडेफेंके. प्रदर्शन में शामिल लोगों नेघटना की निंदा भी की.मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि पुलिस ने जिन लोगों को मारा वेकिसान थे.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर पीड़ितों के नाम वाले 14 क्रॉस प्रदर्शित किए. प्रदर्शनकारियों के नेता कार्लोस जराटे ने इस घटना को नरसंहार बतातेहुए कहा कि पुलिस प्रगतिशील किसान संगठन के सदस्यों को निशाना बना रही है.
फिलीपींस पुलिस ने बताया कि पुलिस के जवान शनिवार को नेग्रोस ओरिएंटल प्रांत में अदालत द्वारा अधिकृत घर की तलाशी लेने के लिए गए थे.
पढ़ें-चीन : जंगल में आग बुझाने गए 24 दमकल कर्मियों की मौत
पुलिस अधिकारियोंरविवार को कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि संदिग्ध विद्रोहियों उस वक्त मार गिराया गया, जब उन्होंने छापेमारी के दौरान मध्य प्रांत में आग लगा दी.
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में एक पुलिस अधिकारी को पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस ने अपराधियों को घायल कर दिया. कार्रवाई के दौरान15 अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.