तेल अवीव : कोरोना काल में आर्थिक गिरावट से निबटने में नाकाम रही नेतन्याहू सरकार के खिलाफ हजारों इजराइलियों ने तेल अवीव में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी समुद्र के किनारे एक पार्क में इकठ्ठा हुए और हाथों में 'आउट ऑफ टच, वी आर फेड अप' लिखे बैनर लेकर खड़े रहे.
बता दें कि सरकार का दो हफ्ते से विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
आलोचकों का कहना है कि सरकार ने कोरोना काल में लोगों को बहुत कम सहायता प्रदान की है और संकट के सैकड़ों हजारों स्वरोजगार श्रमिकों और व्यापार मालिकों के लिए सुरक्षा प्रदान नहीं की.
नेतन्याहू सरकार के खिलाफ हो रहा है यह विरोध प्रदर्शन तेल अवीव के अलावा यरूशलेम और अन्य शहरों में भी आयोजित किया गया.
इस दौरान यरुशलम में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की.
पढ़ें- इजराइल : तेल अवीव में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि कोरोना महामारी ने इजराइल की अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित किया है, जिससे इजराइल की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई और देश में बेरोजगारी बढ़ गई.
कई इजराइलियों को लगता है कि सरकार ने कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में कुछ नहीं किया, जिस कारण उन्होंने अपनी नौकरी खो दी. इजराइल में बेरोजगारी 20 फीसद से अधिक हो गई है.