इस्लामाबाद: एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मंगलवार को बताया कि नेशनल अकाउंटेबलिटी ब्यूरो ( NAB) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ की संपत्तियों पर जब्त करने का काम शुरू कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार, NAB इस संबंध में आबकारी और कराधान, राजस्व और जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों को लिखने की योजना बना रहा है.
67 वर्षीय शहबाज ने 2013 से 2018 तक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.
बता दें कि 2017 में तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी अध्यक्ष के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद शहबाज नदीम को पाकिस्तान मुस्लिम लीग का अध्यक्ष चुना गया.
गौरतलब है कि शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं.
इससे पहले 9 अप्रैल को शहबाज को NAB के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने पेशी के लिए तारिख में बदलाव करने को कहा.
पढ़ें- ब्रिटेन के अखबार ने शाहबाज़ शरीफ पर गबन का आरोप लगाया
जानकारी दे दें कि शहबाज 56 कंपनियों से जुढ़े भ्रष्टाचार के मामलों के आरोपी हैं. इन कंपनियों में आशियाना-ए-इकबाल और रमजान शुगर मिल के कास भी शामिल हैं.
वहीं, इस मामले पर शहबाज के परिवार का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्हें राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है.