मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी से निपटने की अपने देश की कोशिशों की सराहना की और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए कड़े वैश्विक प्रयासों की अपील की.
पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में शुक्रवार को एक आर्थिक मंच पर अपने संबोधन में ये बातें कहीं. 16 जून को पुतिन की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक होने वाली है और रूसी अधिकारियों का कहना है कि जिनेवा में होने वाली इस बैठक में जलवायु परिवर्तन तथा कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
पढ़ें :- बाइडेन ने किया वैश्विक स्तर पर कोविड टीके साझा करने की योजना का एलान
पुतिन ने अपने संबोधन में रूस में निर्मित टीकों की प्रभावशीलता की सराहना की. इस दौरान उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीके लगवाने की अपील करते हुए कहा कि रूस में निर्मित टीके सबसे सुरक्षित और प्रभावी साबित हुए हैं. इनके इस्तेमाल से मौत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है.